चीन में पिछले कुछ दिनों से फैल रहे नए HMPV वायरस को लेकर भारत सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इस मुद्दे पर बैठक बुलाई । स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि फिलहाल हर तरीके से चीन की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी इस वायरस की स्थिति पर प्रमाणित सूत्रों से सटीक जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर लोगों को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। केंद्र इस मामले पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। इस मौसम में ऐसे मामलों में वृद्धि देखने को मिलती है, जहां तक चीन की बात है तो वहाँ की स्थिति भी आसामान्य नहीं है। उन्होंने कहा, “इस वायरस के ऊपर आयीं रिपोर्ट्स यह बताती हैं कि हाल के समय में जो इसके केसों में वृद्धि देखने को मिली है वह मुख्यतः इन्फ्लूएंजा वायरस, आरएसवी और एचएमपीवी है, जो कि सामान्य रोग कारक हैं वह इस मौसम में असर दिखाते हैं।” मंत्रालय ने कहा कि हमारी स्वास्थ्य सेवा किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।
चीन में पिछले कुछ दिनों से फैल रहे नए HMPV वायरस को लेकर भारत सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मुद्दे पर बैठक बुलाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि फिलहाल हर तरीके से चीन की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से भी इस वायरस की स्थिति पर प्रमाणित सूत्रों से सटीक जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय ने कहा कि भारतीय स्वास्थ्य सेवा किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिलहाल भारत में ऐसे केसों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर लोगों को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। केंद्र इस मामले पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। इस मौसम में ऐसे मामलों में वृद्धि देखने को मिलती है, जहां तक चीन की बात है तो वहाँ की स्थिति भी आसामान्य नहीं है। उन्होंने कहा, “इस वायरस के ऊपर आयीं रिपोर्ट्स यह बताती हैं कि हाल के समय में जो इसके केसों में वृद्धि देखने को मिली है वह मुख्यतः इन्फ्लूएंजा वायरस, आरएसवी और एचएमपीवी है, जो कि सामान्य रोग कारक हैं वह इस मौसम में असर दिखाते हैं।”|#+|
स्थिति सामान्य है- डॉक्टर गोयल
शुक्रवार को इस मुद्दे पर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अधिकारी डॉक्टर अतुल गोयल ने जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि चीन की स्थिति अभी सामान्य है। किसी को भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमें बस सामान्य रूप से हवा के जरिए फैलने वाले वायरसों से सावधानी बरतने की जरूरत है। वर्तमान में जो स्थिति बनी हुई है हमें उसे लेकर डरने की जरूरत नहीं है।
डॉक्टर गोयल ने कहा कि चीन से जिस वायरस के फैलने की खबरें सामने आ रही हैं वह एक सामान्य जुकाम वाला वायरस है। स्वास्थ्य मंत्रायल ने पूरे देश में स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से ग्रसित मरीजों का विश्लेषण भी किया है। कोई परेशानी वाली बात नहीं है। सब कुछ सामान्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में वैसे भी सर्दी के मामलों में इज़ाफा होता है। ऐसे में हमारे अस्पताल और पूरी हेल्थ सिस्टम किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है।