Breaking News

HMPV: पाँच साल पहले चीन के वुहान से निकले कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था अब एक बार फिर चीन से ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस फैलने की खबरें आ रही, आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा होने के पीछे क्या वजह है?

पाँच साल पहले चीन के वुहान से निकले कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. और अब एक बार फिर चीन से एक नया वायरस फैलने की खबरें आ रही हैं. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) नाम का यह वायरस कोविड-19 के जैसे लक्षण पैदा करता है, खासकर छोटे बच्चों में.

यह कोई पहली बार नहीं है जब चीन ने ऐसी महामारी का सामना किया है. चीन, जो दुनिया का दूसरा सबसे घनी आबादी वाला देश है, महामारी के प्रकोप का केंद्र बन चुका है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? क्यों चीन बार-बार ऐसी खतरनाक बीमारियों का सामना करता है.

2003: सार्स

नवंबर 2002 में चीन से SARS वायरस यानी सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम शुरू हुआ. इसके बारे में जाना जाता है कि यह संभवत:चमगादड़ों से शुरु हुआ, फिर बिल्लियों में फैला और फिर इंसानों में. उसके बाद ये 26 और देशों में फैला, जिससे 8 हजार लोग संक्रमित हुए और 774 लोगों की मौत हो गई. 2003 जुलाई तक वायरस पर काबू पा लिया गया और तब से यह फिर से सामने नहीं आया. प्रकोप की शुरुआत में वायरस के बारे में जानकारी दबाने की कोशिश करने के लिए चीन की आलोचना की गई थी. नया कोरोना वायरस भी सार्स परिवार का ही सदस्य था.

About admin

admin

Check Also

New Year Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने नए साल की तैयारियां शुरू कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए, क्लब, होटल, रेस्तरां, पब और मॉल आदि जगहों पर बड़ी भीड़ इकट्ठा होने की उम्मीद…

दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या के लिए कड़े इंतजाम किए हैं और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *