Breaking News

यूपी के कुंडा से विधायक राजा भैया के खिलाफ उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने अपने पति के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा दिल्ली के सफदरजंग थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी

उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. पत्नी ने राजा भैया पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है, जिसके बाद दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने सालों तक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेली. उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. 30 साल की शादी में कई बार उन्हें यातना झेलनी पड़ी. उनकी सास ने भी काफी प्रताड़ित किया. भारतीय राजनीति में राजा भैया के खास वजूद रखते हैं. 1993 से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला के विधान सभा क्षेत्र कुंडा से विधायक हैं.

पत्नी ने राजा भैया के खिलाफ दर्ज कराई FIR

पुलिस को भानवी ने मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के सबूत भी दिए हैं. भानवी के मुताबिक, राजा भैया के साथ उनके संबंधों में काफी समय से तनाव चल रहा था. इसी के चलते उन्होंने दिल्ली के सफदरजंग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सभी पहलुओं की जांच में जुटी पुलिस

मुकदमा दर्ज होने के बाद राजा भैया की ओर अब तक कोई बयान नहीं आया है. वहीं, भानवी सिंह के आरोपों के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं और जल्द ही दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी. राजा भैया उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़े और प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. तहरीर में राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने कई संगीत आरोप लगाए हैं.

पत्नी भानवी सिंह ने तहरीर में लिखा है कि उन्हें टॉर्चर किया जाता था. जब वह विरोध करती तो राजा भैया हिंसा पर उतारू हो जाते थे. एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि 23 अप्रैल 2015 को इस कदर मारपीट की कि अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. पत्नी ने FIR में कई संगीन आरोप अपने पति राजा भैया पर लगाए हैं. भानवी के मुताबिक, एक बार फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश भी की गई. राजा भैया बच्चों की भी उपेक्षा कर रहे हैं.

About admin

admin

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *