Breaking News

Himachal Pradesh poliitics: हिमाचल में कांग्रेस ने देर रात 2 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई, जगत सिंह नेगी का अनुराग ठाकुर पर निशाना, ‘250 सीट का आंकड़ा भी पर नहीं कर पाएगी बीजेपी’-कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह

Himachal Pradesh Election 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव केसाथ-साथ विधानसभा उपचुनावों की भी सरगर्मियांज हो गई हैं. छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार देर रात 2 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे ने लाहौल स्पीति से अनुराधा राणा और बड़सर से सुभाष चंद के नाम पर मुहर लगाई है. कांग्रेस की तरफ से दोनों जगह से नए चेहरों को मौका दिया गया है.

कांग्रेस के बागी रवि ठाकुर से होगा अनुराधा का मुकाबला

लाहौल स्पीति से कांग्रेस की उम्मीदवार अनुराधा राणा का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व बागी विधायक रवि ठाकुर से होगा. वहीं बीजेपी से बगावत का एलान कर चुके रामलाल मारकंडा को अब कांग्रेस से भी टिकट मिलने की अटकलों पर विराम लग गया है. ऐसे में रामलाल मारकंडा अगर लाहौल स्पीति से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ते हैं तो यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. अनुराधा राणा लाहौल स्पीति से जिला परिषद सदस्य व चेयरमैन हैं. इसके साथ धर्मशाला सीट पर अभी पेंच फंसा हुआ है. कल मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

पूर्व विधायक इंद्र दत्त लखनपाल से होगा सुभाष चंद का मुकाबला
हमीरपुर जिले में बड़सर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से सुभाष चंद को टिकट दिया गया है. वहीं बीजेपी की तरफ से इस सीट से कांग्रेस से बागी पूर्व विधायक इंद्र दत्त लखनपाल मैदान में हैं. सुभाष चंद जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष है. इसके अलावा वे बड़सर वार्ड से जिला परिषद सदस्य, कलवाड पंचायत से प्रधान और बिझड़ी वार्ड से BDC सदस्य भी रह चुके हैं.

क्यों हो रहे हैं उपचुनाव? 
बता दें कि हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. इस वजह से पार्टी की तरफ से इन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. स्पीकर की तरफ से इन विधायकों की सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी. इसके बाद चुनाव आयोग की तरफ से 16 मार्च इन सीटों पर उपचुनाव का एलान कर दिया गया था.

Himachal Lok Sabha Election Congress Jagat Singh Negi targeted BJP Kangana Ranaut ann 'फसली बटेर की तरह चुनाव में किस्मत आजमा रहीं कंगना रनौत...', कांग्रेस नेता जगत सिंह नेगी का निशाना

रणभेरी में बीजेपी-कांग्रेस के बीच वार और पलटवार का सिलसिला जारी है. हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बीजेपी पर निशाना साधा. विपक्ष पर लगातार हमलावर जगत सिंह नेगी ने इस दफा पुरानी पेंशन योजना को लेकर प्रदेश बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला.

उन्होंने हिमाचल बीजेपी के नेताओं पर OPS को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाए. साथ ही जगत सिंह नेगी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी निशान साधा और बीजेपी नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.

‘फसली बटेर की तरह चुनाव में किस्मत आजमा रहीं कंगना रनौत’
इस दौरान जगत सिंह नेगी ने मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर आपदा में हिमाचल को याद न करने और फसली बटेर की तरह चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की बात भी कह डाली. कंगना रनौत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आपदा के समय कंगना कहां थी. क्या तब भी हिमाचल की बेटी नहीं थी. जगत सिंह नेगी ने कहा कि फसली बटेर की तरह कंगना चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं, लेकिन जनता न तो अब हिमाचल पर बीती त्रासदी बोलने वाले हैं. न ही उन लोगों को भूलने वाले हैं, जो आपदा के समय हिमाचल के साथ खड़े नहीं रहे.

नेगी ने OPS को लेकर बीजेपी को घेरा
बागवानी और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकारी कर्मचारी जब सेवानिवृत्ति के बाद घर जाता है, तो उसके पास पेंशन के अलावा कोई आर्थिक सुरक्षा नहीं होती. कांग्रेस ने देश में आजादी के बाद से कर्मचारियों को पेंशन देने की योजना जारी रखी, लेकिन साल 2001 में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने पेंशन योजना को खत्म कर दिया. इसके चलते सरकारी कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा खत्म कर दी गई. जगत सिंह नेगी ने कहा कि चुनाव के वक्त कांग्रेस ने पुरानी पेंशन को बहाल करने की घोषणा की. पहली कैबिनेट में उसको लागू किया. इससे आज प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिल रहा है.

हिमाचल बीजेपी के आला नेताओं पर निशाना
जगत सिंह नेगी ने कहा कि बीजेपी के लोग पुरानी पेंशन योजना को लेकर लोगों को बहका रहे हैं. प्रदेश में बीजेपी के लोग पुरानी पेंशन योजना को जारी रखने की बात कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में OPS को पूरी तरह से समाप्त करने की बात कह चुके हैं. ऐसे में अब क्या हिमाचल बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी से ऊपर है. एक बड़ा सवाल है. इस दौरान जगत सिंह नेगी ने बीजेपी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें दम है, तो वह केंद्र से नई पेंशन योजना के तहत केंद्र के पास लंबित नौ हजार करोड़ की राशि को प्रदेश वापस लाने का काम करें.

जगत सिंह नेगी का अनुराग ठाकुर पर निशाना 
जगत सिंह नेगी ने इस दौरान अनुराग सिंह ठाकुर पर पलटवार किया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी पर पलटवार करते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली जैसी बात कर रहे हैं. जगत सिंह नेगी ने कहा कि यह तो बड़ी विडंबना है कि बीजेपी के लोग रोज़ झूठ बोल रहे हैं. बीजेपी के शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी झूठ बोलने में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी अव्वल हैं.

‘मोदी सरकार ने रेल, BHEL बेच दिया’
एक स्टडी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने 30 हज़ार झूठ 4 साल में बोले. खोजा जाए तो नरेन्द्र मोदी के झूठ इससे ज्यादा निकलेंगे. नेगी ने कहा कि मोदी सरकार ने रेल, BHEL बेच दिया. आज देश में नौकरियां नहीं हैं. पीएम मोदी ने हिमाचल में आकर हिमाचल के सेब को कोल्ड ड्रिंक में इस्तेमाल करने का वादा किया, लेकिन वह वादा कहां है. सेब पर इंपॉर्टेंट ड्यूटी 75 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दी.

Lok Sabha Elections:  '250 सीट का आंकड़ा भी पर नहीं कर पाएगी बीजेपी', कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह का बड़ा दावा

हिमाचल प्रदेश में प्रचार जोरों पर है. प्रचार के साथ पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक का दौर पर जारी है. राजधानी शिमला स्थित राजीव भवन में कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के तहत के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करने कसुम्पटी के विधायक और हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह पहुंचे.

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शिमला से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी की जीत तय है. वह पढ़े-लिखे प्रत्याशी हैं और उनका जनता से जुड़ाव है.

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यह बताना चाहिए कि बीते 10 साल में उनकी सरकार ने क्या किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले जो वादे किए थे, उनका हिसाब भी जनता को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी दावा तो एनडीए के 400 पार का कर रही है, लेकिन वास्तव में बीजेपी 250 सीट का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी.

उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप बीते पांच साल में जनता के बीच नहीं आए. अलग-अलग इलाकों में जाकर उन्होंने जो घोषणाएं की, उन्हें भी वह अमलीजामा नहीं पहना सके.

कंगना रनौत पर साधा निशाना 

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप और मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी कंगना रनौत को मुद्दों की जानकारी नहीं है. वह मुद्दाविहीन राजनीति कर रहे हैं. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता का ध्यान भटकने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अलग-अलग तरीके की बयानबाजी करते हुए नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ जानती है और इस बार चारों सीट पर कांग्रेस को जीत दिलवाने का मन बना चुकी है.

About admin

admin

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *