Breaking News

Himachal Pradesh: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 18 साल से 80 साल की महिलाओं के लिए 1500 रुपये मासिक पेंशन का ऐलान किया.

Himachal Pradesh: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महिलाओं के लिए 1500 रुपये मासिक पेंशन का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 18 साल से 80 साल की महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि जब हम हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आये थे तो प्रदेश आर्थिक रूप से कमजोर स्तिथि में था. लेकिन हमारी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आगे ले जान`का काम किया है. हमने ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया. हमने प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के लिए कई योजनाएं चालू की.

सीएम ने कहा, “18 साल से ऊपर से लेकर 80 साल तक की सभी महिलाओं को हम इस वित्तीय वर्ष में 1500 रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा करते हैं. इस योजना का नामकरण ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ किया गया है.”

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट के निर्णय के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ”तकरीबन एक वर्ष पहले कांग्रेस की सरकार बनी. कांग्रेस की सरकार बनने की बाद जिस प्रकार की आर्थिक परिस्थितियां हिमाचल प्रदेश में थीं. हमने उस पर नियंत्रण पाया. जिस प्रदेश पर 75 हजार करोड़ का कर्ज हो, 10 हजार करोड़ कर्मचारियों की लाइबिलिटि हो, रोजमर्रा के लिए पैसा न हो. अपनी नीतियों और कार्यक्रम के द्वारा उसका सामना किया. प्रदेश में आपदा आई. हमने कल्पना भी नहीं की थी कि इतिहास की इतनी बड़ी आपदा देखने को मिलेगी. करीब चार हजार घर नष्ट हो गए. 13 हजार घर आंशिक रूप से नष्ट हो गए. उन परिवारों को बसाने की जरूरत थी. हमने नियमों में परिवर्तन कर परिवारों की मदद की. यही नहीं जब हमारी सरकार बनी तो हमने कुछ गारंटी का वादा किया था.”

पांच गारंटियों को लेकर यह बोले सीएम सुक्खू
सुक्खू ने कहा, ”पहली गारंटी ओल्ड स्कीम को लेकर थी. सरकारी कर्मचारी और अधिकारी को ओल्ड पेंशन के स्कीम तहत लाएंगे. वह पहली कैबिनेट में करके दिखाया. ओल्ड स्कीम के कारण कई प्रतिबंध लगे लेकिन हमने प्रतिबंधों से बिना घबराए, दूसरे चरण में स्वरोजगार की दिशा में बढ़ते हुए सोलर पैनल योजना की शुरुआत की. तीसरी गांरटी प्रत्येक विधानसभा में चार इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की थी. अगले अकैडमिक सेशन से जो भी हमारे सरकारी स्कूल हैं उसमें पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम शुरू किया जाएगा. उसी तरह गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गाय के दूध के मूल्य में एतिहासिक वृद्धि की है.”

बजट सत्र में नहीं कर पाया घोषा- सीएम सुक्खू
सीएम सुक्खू ने आगे कहा, ”पांचवी गारंटी को पूरा करने जा रहे हैं. बजट सत्र में हंगामे के कारण घोषणा नहीं हो पाई. आज जो हमारी बेटियां 18 साल से अधिक उम्र पार कर चुकी हैं. उनके 80 साल तक हम इस वित्तीय वर्ष से 1500 रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा करते हैं. यह हमारी सबसे बड़ी गारंटी थी. क्योंकि बीजेपी के नेता बार-बार कहते थे कि गारंटियों का क्या हुआ.”

About Manish Shukla

Check Also

राहुल गांधी नेसरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की,और क्या क्या कहा…..

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से बुधवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *