Breaking News

Himanchal Pradesh: लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी को मिला झटका, पूर्व विधायक किशोरी लाल कांग्रेस में शामिल

Himachal Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक किशोरी लाल कांग्रेस में शामिल हो गए. शिमला स्थित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आधिकारिक आवास ओक ओवर पहुंचकर किशोरी लाल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. किशोरी लाल साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव जीते थे. साल 2022 में बीजेपी ने उनके टिकट काटी और उनकी जगह लोकेंद्र कुमार को टिकट दी. टिकट काटे जाने के बाद भी किशोरी लाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. किशोरी लाल को पार्टी से बगावत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने निष्कासित भी कर दिया था.

CM सुक्खू का बीजेपी पर निशाना

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि किशोरी लाल ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. इससे आनी के इलाके में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी से मंडी में प्रत्याशी कंगना रनौत और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस फ़िल्म का डायरेक्टर ही फ्लॉप हीरोइन कितनी भी सुपरस्टार हो. उस फिल्म का फ्लॉप होना तय है. क्योंकि, कंगना रनौत की स्क्रिप्ट बीजेपी की है और डायरेक्शन जयराम ठाकुर का पर स्टोरी पिटी हुई है. कंगना मेहनत कर सुपर स्टार बनी हैं, यह अच्छी बात है. लेकिन, आपदा में उन्होंने हिमाचल प्रदेश का कोई सहयोग नहीं किया.

आनी से विक्रमादित्य को दिलाऊंगा 20 हजार वोट की लीड

वहीं, कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक किशोरी लाल ने कहा कि वे मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की जीत के लिए पूरी मेहनत करेंगे. उन्होंने दावा किया कि वे आनी विधानसभा क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह को 20 हजार वोट की लीड दिलवाएंगे. किशोरी लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली से बहुत कार्य करता परेशान हो चुके हैं. ऐसे में आने वाले वक्त में वह भी कांग्रेस का दामन थामेंगे.

About admin

admin

Check Also

राहुल गांधी नेसरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की,और क्या क्या कहा…..

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से बुधवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *