Breaking News

पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ ने मचा दी तबाही, पिछले 48 घंटों में 327 लोगों की मौत कई लोग लापता

Pakistan Rain And Flood: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अचानक आई बाढ़ से पिछले 48 घंटे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 327 हो गई है। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि  राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अनुसार, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 151 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 144 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 7 लोग शामिल हैं।

अब तक कितने लोगों की हुई मौत?

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, देश में 26 जून को मानसून के आगमन के बाद से 645 लोग मारे गए हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत से अधिक लोग मुख्य रूप से पहाड़ी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से हैं। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के विभिन्न जिलों में अचानक आई बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक 21 अगस्त यहां बारिश का दौर जारी रहेगा।

Pakistan Rain and Flood

कौन सा जिला सबसे प्रभावित हुआ?

PDMA प्रवक्ता फैजी ने कहा कि प्रांत में पिछले 48 घंटे में बारिश, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से 327 लोग मारे गए हैं। PDMA की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, बुनेर जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां पिछले 48 घंटे में 204 लोगों की मौत हो गई है। जिले में दिन में राहत-बचाव अभियान के दौरान 20 शव बरामद किए जाने से मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है। शांगला जिले में 36 मौतें हुईं हैं, इसके बाद मनसेहरा में 23, स्वात में 22, बाजौर में 21, बट्टाग्राम में 15, लोअर दीर में 5, जबकि एबटाबाद में एक बच्चे की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में कम से कम 15 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं। PDMA ने बताया कि कम से कम 120 लोग घायल हुए हैं। सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सैयद असीम मुनीर ने खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत और पुनर्वास कार्यों के संबंध में विशेष निर्देश जारी किए हैं।

पाकिस्तान में मृतकों और घायलों की संख्या

खैबर पख्तूनख्वा  383 लोगों की मौत 232 घायल
पंजाब 164 लोगों की मौत 582 घायल
सिंध 28 लोगों की मौत 40 घायल
बलूचिस्तान 20 लोगों की मौत 4 घायल
इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र 8 लोगों की मौत 3 घायल
PoK 42 लोगों की मौत  44 घायल

About Manish Shukla

Check Also

मध्य प्रदेश: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए एक विवादास्पद बयान में कहा कि भारत को 1947 में “कटी-फटी” आजादी मिली, गलत नीतियों के कारण भारत के विभाजन पर भी दुख जता कहा एक दिन इस्लामाबाद में भी तिरंगा फहराया जाएगा.

देश ने बीते दिन 15 अगस्त को 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस दौरान देशभर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *