Hathras Stampede: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
इन सबके बीच हाथरस कांड में बड़े एक्शन की तैयारी है. आयोजक मंडल समेत स्थानीय प्रशासन पर एक्शन की तैयारी है. मुख्यमंत्री कार्यालय से पूरे घटनाक्रम में रिपोर्ट तलब की गई.
हाथरस में एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 90 से ज्यादा लोगों के मौत की सूचना है.
पीएम मोदी ने इस घटना पर कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में अनेक लोगों की दुखद मृत्यु हुई है. जिन लोगों के इस हादसे में जान गई है उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार के देखरेख में प्रशासन राहत औऱ बचाव कार्य में जुटा हुआ है. केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उत्तर प्रदेश के संपर्क में हैं. मैं सभी को भरोसा देता हूं कि पीड़ितों की हर तरह से मदद की जाएगी.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुःखद हादसे से मन अत्यंत व्यथित है. इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने की शक्ति दें. स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ
आगरा में 21 शवों का पोस्टमार्टम हुआ
हाथरस भगदड़ की घटना पर आगरा के सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि “आगरा में 21 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है, इनमें से 17 लोगों की पहचान हो चुकी है और चार अभी भी अज्ञात हैं. इनके अलावा एक व्यक्ति जिला अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है.
34 में से 30 शवों का पोस्टमॉर्टम कर भेज दिया गया- हाथरस CMO
हाथरस भगदड़ की घटना पर हाथरस सीएमओ मंजीत सिंह ने कहा, “यहां पर 10 मरीज भर्ती हैं और सभी की हालत स्थिर है. यहां 38 शव आए थे इनमें से चार को आगरा भेजा गया. बाकि 34 में से 30 शवों का पोस्टमॉर्टम कर भेज दिया गया है. दो को अभी भेजा जाएगा और दो अज्ञात हैं.”
21 शवों में से 17 की हो चुकी है पहचान, 4 अभी अज्ञात- आगरा CMO
हाथरस भगदड़ की घटना पर सीएमओ आगरा डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “21 शवों में से 17 लोगों की पहचान हो चुकी है और चार अभी भी अज्ञात हैं. 10 से अधिक पोस्टमार्टम हो चुके हैं. एक मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था और वह अब खतरे से बाहर है.”
हाथरस घटना के बाद सुबह के हालात, 116 लोगों की हुई थी मौत
सरकार को मामले में एक्शन लेना चाहिए, जांच कराई जाए- सांसद डिंपल यादव
हाथरस सत्संग हादसे पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में एक्शन लेना चाहिए और जांच कराई जाए. ये सरकार की जिम्मेदारी है.
घटनास्थल पर फॉरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वायड मौजूद
सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, कराई जा रही जांच- DGP प्रशांत कुमार
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि मुख्य सचिव ने शासन के निर्देश को अवगत कराया है. मामले में एफआईआर करवाई जा रही है. सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. मामले की मंडलायुक्त और एडीजी जोन के द्वारा जांच कराई जा रही है. 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट दी जाएगी.
हमें प्रियंका गांधी ने यहां भेजा, मैंने जीवन में ऐसा हादसा नहीं देखा- सांसद इमरान मसूद
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने हाथरस भगदड़ की घटना पर कहा, “यहां (हाथरस जिला अस्पताल) 32 शव पोस्टमार्टम के लिए आए हैं और 9 घायल इलाज के लिए भर्ती हैं जिनमें एक सिपाही भी शामिल हैं, अभी उनकी हालत स्थिर हैं. इस घटना में बहुत लोगों की मृत्यु हुई है, बहुत शव ऐसे हैं जिनकी अब तक पहचान नहीं हुई है. सदन खत्म होते ही हमें प्रियंका गांधी ने यहां भेजा है. मैंने अपने जीवन में ऐसा हादसा नहीं देखा.”
जांच के निष्कर्षों के आधार पर मामला आगे बढ़ेगा- DGP
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने बताया, “घटना में 116 लोगों की मौत हुई है. सभी चीजों की जांच चल रही है और हम तत्काल निष्कर्ष पर पहुंचकर जांच को प्रभावित नहीं करना चाहते. जांच के निष्कर्षों के आधार पर मामला आगे बढ़ेगा.”
यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लगातार समीक्षा कर रही सरकार- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हाथरस भगदड़ की घटना पर कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इन सबकी समीक्षा सरकार लगातार कर रही है. यह बहुत दुख की बात की है कि इतने लोग इस दुर्घटना का शिकार हुए हैं.”
DG जोन आगरा की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी, सीएम को सौंपी जाएगी रिपोर्ट- BJP विधायक
बीजेपी विधायक असीम अरुण ने हाथरस भगदड़ की घटना पर कहा, “मैंने घायलों से बात की है. भगदड़ की घटना हुई थी, जिसमें अब तक मिली जानकारी के अनुसार 116 लोगों की मौत हो गई है और 22 लोगों का अलीगढ़ और हाथरस के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 20 शव हैं जिनकी हम पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. FIR दर्ज कर ली गई है. जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी. डीजी जोन आगरा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है और मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.”
हाथरस भगदड़ में 116 की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था. सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई. भगदड़ में अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि घायलों की संख्या बहुत है.
मैनपुरी में भोले बाबा- सूत्र
साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा मैनपुरी पहुंचे हैं. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, बाबा ने मैनपुरी में एक सत्संग स्थल पर शरण ली है.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन
एसडीआरएफ की तीन टीमें इटावा, बरेली और लखनऊ से घटना स्थल पर मौजूद हैं. एनडीआरएफ की टीमें गाजियाबाद से आई हैं. सर्च ऑपरेशन अभी भी चलाया जा रहा है.
हाथरस मामले को लेकर जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
हाथरस मामले प्रशासन ने नंबर जारी किया है. इन पर मृत और घायल व्यक्तियों के सम्बंध मे किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है.
आगरा जोन कंट्रोल-7839866849
अलीगढ़ रेंज कंट्रोल-7839855724
आगरा रेंज कंट्रोल-7839855724
हाथरस कंट्रोल-9454417377
एटा कंट्रोल-9454417438
अलीगढ़ कंट्रोल-7007459568
चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी ने क्या कहा?
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. जांच में जिन जिन की जिम्मेदारी होगी सब पर कार्रवाई होगी. चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि 80000 लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत दी. लेकिन उससे ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए थे. जितने की इजाजत दी उस हिसाब से पर्याप्त पुलिस बल था. जांच में आएगा तो भोले बाबा पर भी एक्शन होगा.
सीएम योगी का बयान
हाथरस की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अत्यंत दुखद और हद्यविदारक है…दोपहर 3-3.30 बजे घटना घटित हुई बताया जाता है…स्थानीय आयोजकों ने भोले बाबा के सत्संग के माध्यम से भक्त लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे.कार्यक्रम के बाद भक्तों द्वारा बाबा को छूने के क्रम में यह हादसा हुआ. जांच के लिए एक टीम बनाई गई है. प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भी शोक संतप्त परिजनों के प्रति सांत्वना प्रकट की है. घटना की तह तक हम जाएंगे. समय घाव पर मरहम लगाने का है. साजिशकर्ताओं को और जिम्मेदार लोगों को उचित सजा दी जाएगी.
क्या बोले अखिलेश यादव?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हाथरस-हादसे’ की दुखद सूचना मिली. सभी मृतकों को श्रद्धांजलि! इस तरह के आयोजन में हुई मानवीय भूलों का आंकलन करने की आवश्यकता है और भविष्य के लिए सबक़ लेने की भी. एक गहन जाँच और उसके आधार पर की गयी कार्रवाई भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति को रोक सकती है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं!
आयोजकों को खिलाफ हो सख्त कार्रवाई- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
हाथरस की घटना पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि आप ज्यादा भीड़ इकठ्ठा कर लेते हो लेकिन भीड़ का प्रबंधन नहीं कर पाते हो. आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. ये अक्षम्य अपराध है.