हरियाणा के फतेहाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां सूली खेड़ा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने कपड़े निकालने के लिए आलमारी खोली, लेकिन अंदर का दृष्य देखकर उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. दरअसल आलमारी में एक ब्लैक कोबरा छिप कर बैठा था और जैसे ही आलमारी खुली वह फन तानकर फूंफकारने लगा. इसे देखकर परिवार में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सांप पकड़ने वाले पवन जोगवाल को सूचना दी गई.
उन्होंने मौके पर पहुंच कर सांप को काबू किया और फिर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. उस परिवार ने बताया कि आलमारी के अंदर से अजीब तरह की आवाजें आ रही थीं. पहले तो उन लोगों ने ध्यान नहीं दिया. इसी दौरान उन्होंने आलमारी से कपड़ा निकालने के लिए दरवाजे को खोला और अंदर हाथ लगाने ही वाले थे कि सांप ने फन निकालकर फुंफकारना शुरू कर दिया. दहशत में वह नीचे गिर पड़े. उनके गिरने की आवाज सुनकर परिवार के बाकी लोग वहां पहुंचे और स्थिति देखकर सभी लोग डर गए और चीखपुकार मच गई.शोर सुनकर पड़ोसी आए और पड़ोसियों ने ही फोन पर घटना की जानकारी पवन जोगवाल को दी.
सांप पकड़ने का बनाया वीडियो
पवन जोगवाल ने बताया कि गनीमत रही कि समय रहते परिवार वालों को पता चल गया और एक बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने बताया कि यह काफी जहरीला सांप था. उन्होंने सांप को पकड़ कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है. पवन के मुताबिक यह सांप अलमारी के नीचे वाले हिस्से में जूते रखने वाली जगह पर छिपा हुआ था. उन्होंने बताया कि इस सांप को वह पकड़ रहे थे तो परिवार वालों ने इसका वीडियो भी बनाया है. इस वीडियो में पवन सांप को पकड़ने वाली स्टिक के सहारे उसे अलमारी से बाहर निकालते नजर आ रहे हैं