Breaking News

हरियाणा: नूंह जिले में पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया, तारीफ पर भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप

हरियाणा के नूंह जिले से पुलिस ने एक झोलाछाप डॉक्टर मोहम्मद तारीफ को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद तारीफ पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में लंबे समय से निगरानी में था. यह कार्रवाई नूंह पुलिस और एक केंद्रीय एजेंसी के संयुक्त अभियान में की गई. आरोपी पर भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है. गिरफ्तारी नूंह जिले के कंगारका गांव से की गई है. जहां मोहम्मद तारीफ झोलाछाप डॉक्टर के तौर पर काम कर रहा था.

पुलिस का कहना है कि वह पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में था और वहां के एक अधिकारी को सिम कार्ड भी उपलब्ध करवा चुका है. साथ ही वह खुद पाकिस्तान जाने की बात स्वीकार कर चुका है. इससे दो दिन पहले नूंह के राजाका गांव से अरमान नामक युवक को भी इसी तरह के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद तारीफ और पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत दो पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बलोच और जफर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और शासकीय गोपनीयता अधिनियम की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पूछताछ में सामने आया है कि मोहम्मद तारीफ सेना की गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां, फोटो और वीडियो पाकिस्तान के एक व्हाट्सऐप नंबर पर भेजता था. पुलिस ने जब उसे बावला गांव के पास पकड़ा तो उसने मोबाइल से कुछ डेटा हटाने की कोशिश भी की लेकिन जांच के दौरान दो मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए. फोन की जांच में पता चला कि उसने कई बार पाकिस्तानी नंबरों से बातचीत की और संवेदनशील सूचनाएं शेयर की थीं.

जांच अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद तारीफ दो अलग-अलग सिम कार्ड का इस्तेमाल कर पाकिस्तानी एजेंट्स से संपर्क में था. इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां अब आरोपियों से पूछताछ और जांच में जुटी हैं.

About admin

admin

Check Also

कांग्रेस: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर आरोप लगा कि वे अंता विधायक कंवर लाल मीणा को अभी तक अयोग्य घोषित नहीं करने के लिए आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम कर रहे

कांग्रेस ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर आरोप लगाया कि वे अंता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *