Haryana Lok Sabha Chunav 2024: ओलंपिक पदक विजेता और बॉक्सर विजेंदर सिंह अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए है. बीजेपी ज्वाइन करने के दो दिन बाद विजेंदर सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि मैं बागी रहूंगा उन महफिलों से जहां शोहरत तलवे चाटने से मिलती है.
विजेंदर सिंह का यह पोस्ट बीजेपी ज्वाइन करने के दो दिन बाद आया है. इससे पहले बीते बुधवार को बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान विजेंदर सिंह ने कहा था कि बीजेपी में शामिल होना उनके लिए घर वापसी जैसा है. बता दें कि 2019 में बॉक्सर विजेंदर सिंह ने दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
विजेंदर सिंह ने पीएम मोदी की थी तारीफ
बीजेपी ज्वाइन करते हुए बॉक्सर विजेंदर सिंह ने पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की थी, उन्होंने बीजेपी में ज्वाइन को घर वापसी जैसा बताते हुए कहा कि गुड टू बी बैक. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सत्ता आने से देश-विदेश में भारतीय खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है.
‘जो मुझे गलत लगेगा, मैं गलत कहूंगा’
इसके साथ ही विजेंदर सिंह ने कहा कि मैं वहीं पुराना विजेंदर हूं जो कुछ मुझे गलत लगेगा मैं गलत कहूंगा. जो सही लगेगा उसे ही सही कहूंगा. आपको बता दें कि कांग्रेस में रहते हुए विजेंदर सिंह ने बीजेपी की कई बार आलोचना की थी. वे किसानों के विरोध प्रदर्शन और पहलवानों के आंदोलन में उनके समर्थन में खड़े दिखाई दिए थे. वहीं सोशल मीडिया पर वे अक्सर अपने विचार व्यक्त करते थे. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद विजेंदर सिंह ने कहा कि मैं हमेशा उसके साथ खड़ा दिखाई दूंगा जिसके साथ कोई दुख या समस्या हो.