Breaking News

हरियाणा: झज्जर के बहादुरगढ़ में एक मकान में जोरदार धमाका से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, धमाके की छानबीन जारी

हरियाणा के झज्जर में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां बहादुरगढ़ में शनिवार को एक मकान में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद मकान में आग लग गई. इस घटना में चार लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला, एक पुरुष और दो बच्चे बताए जा रहे हैं, जो एक ही परिवार के सदस्य थे. यही नहीं हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल भी हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

AC के कंप्रेसर फटने से हुआ हादसा?

मकान में लगी आग में चार लोग झुलस गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. चारों के शव बरामद किए हैं. इनमें दो 10 साल के बच्चे थे, एक महिला और पुरुष शामिल था. बताया जा रहा है कि ये हादसा एयर कंडीशनर (AC) के कंप्रेसर फटने की वजह से हुआ है. हालांकि अभी ऐसी आशंका जताई जा रही है, लेकिन हादसे की असल वजह सामने नहीं आई है. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और घटना वाली जगह से सैंपल जुटाए. घायल शख्स का नाम हरिपाल सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने ये भी बताया कि घर में मौजूद एयर कंडीशनर डैमेज हालत में मिला है. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले की जांच जा रही है.

एक परिवार के सदस्य थे चारों मृतक

बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने कहा, “यह सिलेंडर ब्लास्ट नहीं है. यह धमाका बेडरूम के अंदर हुआ है. ब्लास्ट से पूरा घर प्रभावित हुआ है. चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. चारों मृतक परिवार के सदस्य थे. फोरेंसिक टीम ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. सिलेंडर सही सलामत है, लेकिन हम अभी भी साफतौर पर नहीं कह सकते कि ये हादसा एसी ब्लास्ट की वजह से हुआ. पहले जांच की जाएगी. तब असल कारण का पता चलेगा.”

About Manish Shukla

Check Also

सीएम फडणवीस – नई शिक्षा नीति ने तीन भाषाएं सीखने का अवसर प्रदान किया भाषाएं सीखना महत्वपूर्ण, मराठी अनिवार्य

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को राज्य में हिंदी भाषा को थोपे जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *