Breaking News

हरियाणा: गुरुग्राम जिले के बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद को अंतिम विदाई, स्वर्ग आश्रम में गमगीन माहौल के बीच राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद का शनिवार शाम दौलताबाद के स्वर्ग आश्रम में गमगीन माहौल के बीच राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शनिवार दोपहर के समय उनका दोपहर को हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था. अंतिम सस्कार से पहले उनके दौलताबाद निवास पर अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग पहुंचे थे.

साल 2019 में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विजयी हुए विधायक राकेश दौलताबाद को आज सुबह करीब नौ बजे अचानक दिल का दौरा पड़ गया. जिस कारण उन्हें पालम विहार स्थित मणिपाल अस्पताल में ईलाज के  लिए ले जाया गया. चिकित्सकों के भरसक प्रयासों के बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका. गांव दौलताबाद में 17 मार्च 1980 को पिता जिले सिंह व माता रोशनी देवी के घर राकेश दौलताबाद का जन्म हुआ था.

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

राकेश दौलताबाद ने साल 2009, 2014 तथा वर्ष 2019 में तीन बार बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा, जिनमें पिछली बार वे विधायक निर्वाचित हुए. आज अचानक उनके निधन का समाचार सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. गांव दौलताबाद के स्वर्ग आश्रम में राजकीय सम्मान के साथ विधायक राकेश दौलताबाद के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया.

विधायक के निधन पर शोक की लहर 

हरियाणा सरकार की ओर से डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज एवं मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव ने दिवंगत नेता के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित की. हरियाणा  पुलिस के जवानों ने हवाई राऊंड फायर कर उन्हें अंतिम सलामी दी. पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, महम के विधायक बलराज कुंडू और पृथला के विधायक नैनपाल सिंह रावत ने भी दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके निधन पर गहरा दुख जताया. विधायक राकेश दौलताबाद के ज्येष्ठ पुत्र मिलिंद जांघू ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी.

गुुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने भी विधायक राकेश दौलताबाद के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि विधायक राकेश दौलताबाद के चले जाने से क्षेत्र को अपूर्णीय क्षति पहुंची है. स्व. राकेश दौलताबाद के परिवार में पिता जिलेसिंह, माता रोशनी देवी, धर्मपत्नी कुमुदनी, पुत्र मिलिंद जांघू, देव जांघू, भतीजी चारवी जांघू और भतीजा युग जांघू हैं.

उनके छोटे भाई संदीप जांघू का तीन साल पहले 2021 में कोविड के दौरान निधन हो गया था. विधायक राकेश दौलताबाद को हजारों अश्रुपूरित नेत्रों ने आज अंतिम विदाई दी.

About admin

admin

Check Also

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में दूसरे धर्मों का सम्मान नहीं किया जाता और इस कारण से ऐसी आपदा आई

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *