चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। हालांकि इस लिस्ट के जारी होने के बाद कांग्रेस को अपने ही नेताओं की बगावत का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता राजेश जून ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बता दें कि पार्टी ने बहादुरगढ़ सीट से मौजूदा विधायक राजेंद्र सिंह जून को मैदान में उतारा है, जबकि राजेश झज्जर जिले की बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे।
RB News World Latest News