Breaking News

Haryana Assembly Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आज नतीजों की बारी, हरियाणा चुनाव के नतीजों के रुझान आने शुरू …

Haryana Vidhan Sabha Chunav Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आज नतीजों की बारी है. इसी के साथ साफ हो जाएगा कि बीजेपी सत्ता में बनी रहेगी या उसे बाहर का रास्ता देखना होगा. वहीं वापसी का इंतजार कर रही कांग्रेस को लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी. हरियाणा चुनाव के नतीजों के रुझान आने शुरू हो गए हैं.

हरियाणा की 90 सीटों पर 1031 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनकी हार और जीत का फैसला पोस्टल बैलट और ईवीएम में दर्ज वोटों से होगा. राज्य में 101 महिला प्रत्याशी भी हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी, विपक्षी कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी, बसपा, एएसपी के अलावा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी मुकाबले में हैं. यहां 5 अक्टूबर को मतदान कराया गया था और 20 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे.

हरियाणा में 65.65 प्रतिशत वोटिंग
हरियाणा की 20,354,350 मतदाता में से 65.65 प्रतिशत ने वोटिंग में हिस्सा लिया. मतदान के दिन राजनीतिक पार्टियों के बीच भिड़ंत भी देखी गई जिसके बाद सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी.

क्या जीत दर्ज कर पाएंगे ये नए चेहरे?
विधानसभा चुनाव में कई कद्दावरों की साख दांव पर है, कुछ ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने चुनाव से ठीक पहले राजनीति में कदम रखा जिनमें रेस्लर विनेश फोगाट भी शामिल हैं. विनेश जुलाना से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे हैं. वह कैथल से मैदान में हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों में बगावत देखी गई और कुछ नामी चेहरे निर्दलीय मैदान में उतर गए.

कौन कौन वीआईपी उम्मीदवार?

चुनावी मुकाबले में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री सैनी (लाडवा), विपक्ष के नेता हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), इनेलो के अभय चौटाला (ऐलनाबाद), जजपा के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), बीजेपी के अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद), ओ पी धनखड़ (बादली), आप के अनुराग ढांडा (कलायत) और कांग्रेस की विनेश फोगाट (जुलाना) हैं. तोशाम सीट से पूर्व सांसद और बीजेपी की नेता श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों चचेरे भाई-बहन हैं.

डबवाली से देवीलाल के पोते और इनेलो के उम्मीदवार आदित्य देवीलाल पूर्व उपप्रधानमंत्री के परपोते जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला से मुकाबला कर रहे हैं. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई को हिसार के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जबकि महेंद्रगढ़ के अटेली से आरती राव को उम्मीदवार बनाया है, जिनके पिता राव इंद्रजीत सिंह केंद्रीय मंत्री हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों में सावित्री जिंदल (हिसार), रणजीत चौटाला (रानिया) और चित्रा सरवारा (अंबाला कैंट) शामिल हैं. उचाना से दुष्यंत के खिलाफ कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह मैदान में हैं, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं.

अभय चौटाला-अर्जुल चौटाला दोनों आगे

INLD उम्मीदवार अभय चौटाला और अर्जुन चौटाला दोनों अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में आईएनएलडी दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस की 55 पर बढ़त दिख रही है.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पीछे

लाडवा विधानसभा सीट पर रुझानों के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पीछे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी अभी तक 24 सीटों पर आगे चल रही है.

कांग्रेस मुख्यालय पर आतिशबाजी और जश्न

हरियाणा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुत मिलता दिख रहा है. इसके बाद से ही दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर नेता और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कार्यालय के सामने मिठाइयां बांटी जाने लगी हैं तो वहीं आतिशबाजी का भी दौर चल रहा है और लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं.

करनाल से बीजेपी आगे

करनाल सीट से बीजेपी कैंडिडेट जगमोहन आनंद 1470 सीट से आगे चल रहे हैं. इस जिले की अन्य सभी सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने बढ़त बनाई हुई है.

हरियाणा में सभी 90 सीटों के रुझान

सुबह 9.10 तक के रुझानों के अनुसार, कांग्रेस 65 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, बीजेपी 19 सीट पर आगे चल रही है. अन्य दल चार सीटों पर तो वहीं आईएनएलडी दो सीटों पर आगे चल रही है.

‘हरियाणा में कांग्रेस को दो तिहाई बहुमत’- आलोक शर्मा

कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा, “ये शुरुआती रुझान हैं, टिप्पणी करना उचित नहीं होगा लेकिन अगले एक-डेढ़ घंटे में रुझान स्पष्ट हो जाएंगे. हरियाणा में कांग्रेस को दो-तिहाई बहुमत मिलेगा और जम्मू-कश्मीर में भारत गठबंधन सरकार बनाएगा. विधायक दल कांग्रेस नेता आलोक शर्मा का कहना है कि पर्यवेक्षक और आलाकमान दोनों राज्यों में सीएम का फैसला करेंगे.

एग्जिट पोल से भी आगे जाएंगे एग्जैक्ट पोल- कांग्रेस उम्मीदवार

हरियाणा के झज्जर से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने कहा, “जिस तरह से झज्जर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया है, मुझे उम्मीद है कि यहां से हम भारी बहुमत से जीतेंगे. हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ये एक्जैक्ट पोल नहीं हैं, हम इससे भी ज्यादा सीटों के साथ जीतेंगे.”

‘पीएम मोदी को भी भेजेंगे जलेबी’- पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि आज दिन भर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी, प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं. हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.”

बादली बीजेपी उम्मीदवार को जीत की उम्मीद

हरियाणा के बादली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा, “हमें शानदार परिणामों की प्रतीक्षा है, दोपहर के बाद तय हो जाएगा कि सरकार बन रही है. जितने शानदार तरीके से चुनाव लड़ा गया है उतनी ही शानदार जीत की प्रतीक्षा है. एग्जिट पोल कभी सत्य कभी असत्य होते हैं.”

पलवल की सभी सीटों पर कांग्रेस आगे

हरियाणा के पलवल जिले में सभी तीन सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं, करनाल की भी सभी पांच सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. नूंह की सभी सीटों पर भी कांग्रेस की बढ़त है

बहादुरगढ़, बादली, झज्जर से कांग्रेस आगे

हरियाणा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 63 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी की 14 सीटों पर बढ़त है. अन्य सात सीट और आईएनएलडी दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

हिसार की 7 सीटों में से चार पर कांग्रेस को बढ़त

हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान में हिसार जिले की सात सीटों में से चार पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं, अब तक के रुझानों के अनुसार कांग्रेस 60 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं, बीजेपी ने 17 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

सीएम नायब सिंह सैनी फिर हुए आगे

लाडवा विधानसभा सीट के शुरुआती रुझानों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फिर आगे हो गए हैं. इससे पहले कुछ देर के लिए उनकी बढ़त कम हो गई थी.

हरियाणा में सभी मंत्री पीछे

हरियाणा के शुरुआती रुझानों में सीएम नायब सिंह सैनी समेत सभी कैबिनेट मंत्री पीछे चल रहे हैं. लाडवा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी भी पीछे हो गए हैं.

अंबाला कैंट से अनिल विज फिर आगे

अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज फिर से आगे हो गए हैं. इससे पहले थोड़ी देर के लिए वह पीछे हो गए थे. हालांकि, अब उन्होंने फिर बढ़त बना ली है.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *