हरियाणा के सोनीपत में अहम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेसियों ने पूछा कि आपने असम में 600 मदरसे क्यों बंद किए? मैंने कहा कि मैं बाकी भी बंद कर दूंगा. भारत को डॉक्टर और इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं. देश में जो बाबर घूम रहे हैं, उन्हें बाहर करना होगा. सीएम सरमा ने कहा कि राहुल गांधी आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और धारा 370 को वापस लाना चाहते हैं.
सीएम सरमा ने कहा कि राहुल गांधी देश में वादा खिलाफी का सबसे बड़ा उदाहरण हैं. खटा-खट योजना के तहत कहते हैं कि 8000 रुपये देंगे और मैनिफेस्टो में 2000 का वादा करते हैं. हरियाणा में 2 लाख नौकरियों का उनका वादा भी खर्ची पर्ची से कमाने का नया साधन है. मीडिया से बातचीत में असम के सीएम ने कहा कि मैंने सोनीपत, जुलाना और कालका में बैठकें कीं. माहौल बीजेपी के पक्ष में है और बीजेपी सरकार जरूर बनाएगी.
राहुल ने पूरे देश में झूठ फैलाया, अब कहां गया संविधान?
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी सभी रैलियों में संविधान की कॉपी लेकर घूमे थे. अब कहां गया संविधान? अब वो ये नहीं कहते कि संविधान खतरे में है. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पेंशन और अग्निवीर योजना की बात की थी, लेकिन अब वो अब इस बारे में बात नहीं करते. वो अब आरक्षण खत्म करने के पक्ष में हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश रची और लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पूरे देश में झूठ फैलाया.
हरियाणा में नहीं इटली में आ रही कांग्रेस- CM सरमा
वहीं, जब उनसे ये पूछा कि क्या हरियाणा में कांग्रेस आ रही है? इसके जवाब में सीएम सरमा ने कहा कि बीजेपी का माहौल है, कांग्रेस पार्टी आ रही है कि लेकिन हरियाणा में नहीं इटली में आ रही है.