Haryana Congress News: कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त 13 नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. ये सभी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. दिलबाग सांडिल उचाना से, नरेश ढांडे गुहला से, प्रदीप गिल जींद से, सज्जन सिंह ढुल और सुनीता बट्टन पुंडरी से, अनीता ढोल कलायत से, विजय जैन पानीपत ग्रामीण से और अजीत फोगाट दादरी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं

RB News World Latest News