Breaking News

Haridwar: होली और जुमा का पर्व एक साथ पड़ने से पवित्र अवसर को देखते हुए हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर

Haridwar: होली का पर्व और जुमा इस बार एक साथ पड़ रहा है. दो समुदाय का पवित्र अवसर को देखते हुए हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर है. होली से पहले आज यानी मंगलवार (11 मार्च) को हरिद्वार क्षेत्र के ज्वालापुर में पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में जिम्मेदार लोगों के साथ मस्जिदों के इमाम और उलेमा मौजूद रहे.

होली और जुमे के संयोग को देखते हुए मुस्लिम समाज ने गंगा जमुनी तहजीब की अद्भुत मिसाल पेश की. इस मौके पर जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आरिफ कासमी, मस्जिद कमेटी और मुस्लिम समाज की ओर से जुमे की नमाज का समय बदलने का ऐलान किया गया है. जिसके बाद सभी मस्जिदों में ढाई बजे जुमे की नमाज अदा की जाएगी.

कैलाश नंद गिरि का बड़ा बयान
निरंजन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश नंद गिरि महाराज का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों को मिल-जुलकर त्योहार मनाना चाहिए और नेताओं को होली और जुमा पर बयानबाजी करने से बचना चाहिए.

पुलिस ने क्या कहा?
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में दोनों समुदाय के सभी गणमान्य लोगों को बुलाया गया था. जिसमें गणमान्य लोगों की तरफ से खुद फैसला लिया गया कि होली के दिन ढाई बजे जुमे की नमाज को अदा की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मौके पर होलिका दहन के समय को लेकर भी चर्चा हुई है.

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया जाता है, इस संबंध में पुलिस व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय बाजारों में ट्रैफिक मूवमेंट रहता है, इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस और थाने की पुलिस मिलकर 2 दिन पहले से है ही उसका नेतृत्व करना शुरू कर देंगे.

असामाजिक तत्वों को पुलिस की चेतावनी
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मैं यह भी संदेश देना चाहूंगा कि इस मौके पर अगर कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था को बिगाड़ेगा तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बार होली और जुमा एक साथ पड़ रहा है. इसको लेकर पुलिस फोर्स को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है और पूरे डिस्ट्रिक्ट में जोन सेक्टर बनाए गए हैं.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र में 30 सुपर जोन बनाए हैं, इसके अलावा 7 जोन बनाए गए हैं. इसी तरह बाकी सेक्टर बनाए गए हैं, उनमें पुलिस प्रबंध किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध हमारे जरिये किए गए हैं.

‘इलाके का अमनो अमान कीमती’
जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आरिफ कासमी ने बताया हमारे इलाके का अमनो अमान बहुत कीमती है. इसी को बरकरार रखने के लिए प्रोग्राम में हर तरह के लोग आए हैं. उन्होंने बताया कि यहां हिंदू और मुसलमान दोनों काफी तादाद में मौजूद हैं.

मौलाना आरिफ कासमी ने कहा, “यहां आज तक कभी भी हिंदू मुस्लिम के मसले नहीं हुए हैं और जब भी कोई मसला हुआ है तो उसको आपस में बैठकर सुलझा लिया जाता है. इसीलिए आने वाला जो जुमा है, उसके बारे में हमारे जिम्मेदारों ने तय किया है कि सभी की राय से उस दिन जुमा शहर की मस्जिदों में ढाई बजे होगा.

About admin

admin

Check Also

तमिलनाडु में भाषा का विवाद रुपये के सिंबल को लेकर तूल पकड़ता जा रहा, जिस शख्स ने बनाया था रुपये का प्रतीक चिन्ह उसने तमिलनाडु सरकार के फैसले पर क्या कहा?

तमिलनाडु के बजट में रुपये का लोगो हटाने के बाद भाषा का विवाद काफी तूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *