हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिसे सुन सभी के होश उड़ गए। जिले के हरियावां थाना क्षेत्र की ग्राम सभा शाहपुर बिनौरा के मजरा देवरिया प्रसिद्ध नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पति ने अपनी पत्नी की नाक काट दी। दअरसल शख्स ने अपनी पत्नी को फोन पर किसी से बात करते हुए देख लिया था। पति को शक था कि वह अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही है। इससे नाराज पति ने न केवल पत्नी से मारपीट किया बल्कि झगड़े के दौरान उसने मुंह से उसकी नाक काट कर अलग कर दी।
जानकारी की अनुसार, यह घटना बुधवार देर शाम की है। देवरिया प्रसिद्ध नगर निवासी रामखिलावन ने पत्नी को गांव के ही एक युवक से फोन पर बातचीत करते हुए देख लिया। इसके बाद पति पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। बात इतनी बढ़ गई कि रामखिलावन ने पत्नी की नाक अपने दांतों से काट डाली। जिसके बाद घायल पूजा ने किसी तरह पुलिस को मामले की सूचना दी।
गंभीर रूप से घायल महिला पीजीआई लखनऊ रेफर
महिला की शिकायत पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।
कटी हुई नाक को पॉलिथीन में रखकर भेजा गया पीजीआई
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की कटी हुई नाक को प्लास्टिक की पॉलिथीन में रखकर तत्काल उसके साथ ही लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया ताकि सर्जरी से उसे जोड़ा जा सके। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति रामखिलावन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
RB News World Latest News