Breaking News

हरदोईः हरदोई के शाहाबाद में एक शख्स ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया, जाने वजह

हरदोईः हरदोई के शाहाबाद में एक शख्स ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान मोहल्ला हाथा हकीम जी निवासी सर्वेश उर्फ लाली के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सर्वेश की पत्नी बुधवार को मोहल्ले के ही एक अन्य समुदाय के युवक के साथ घर छोड़कर भाग गई थी। यह दूसरा मौका था जब वह अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर गई थी।

पत्नी फोन पर बोली- जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता 

सर्वेश ने पत्नी से फोन पर इस बारे में पूछा, तो पत्नी ने तानों भरे लहजे में कहा, “जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।” इस बात से आहत होकर सर्वेश ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद लेकर पहुंचे। वहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

प्रेमी के साथ पहले भी फरार हो चुकी थी महिला

मृतक सर्वेश नवीन गल्ला मंडी में पल्लेदारी करके अपने चार बच्चों और परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि कुछ महीने पहले भी उसकी पत्नी एक बार प्रेमी के साथ भाग गई थी। लेकिन बाद में लौट आई थी। तब सर्वेश ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए पत्नी को माफ कर दिया था। मगर बुधवार को पत्नी दोबारा उसी प्रेमी के साथ चली गई। इससे सर्वेश मानसिक रूप से टूट गया। सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मृतक के बयान दर्ज किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रेमी को लेकर पति-पत्नी में होती थी लड़ाई

बताया जा रहा है कि शाहाबाद के मोहल्ला हाता हकीम जी में सर्वेश अपनी पत्नी रिंकी व चार बच्चों के साथ रह रहे थे। सर्वेश और उसकी पत्नी के प्रेमी हकीम का घर एक ही मोहल्ले में पड़ता है, हकीम भी मजदूरी करता है और उसके भी चार बच्चे हैं। बताया जाता 4 वर्ष से सर्वेश की पत्नी रिंकी हकीम के संपर्क में थी। दोनों फोन पर बात करते थे जिसका विरोध पति और बच्चे किया करते थे। सर्वेश की पत्नी रिंकी हकीम के साथ फिलहाल शाहजहांपुर चली गई है और हकीम के परिजन घर में ताला लगाकर फरार हैं।

चार दिन से खाना नहीं खाया था सर्वेश

बेटी के अनुसार सर्वेश व उसकी पत्नी रिंकी में रोजाना झगड़ा हुआ करता था, एक बार रिंकी हकीम के साथ फरार हो चुकी है। सर्वेश ने उसको घर पर रख लिया था लेकिन फिर से वह हकीम के संपर्क में आ गई थी और फोन से बातें करने लगी थी जिससे रोजाना फिर झगड़ा शुरू हो चुका था। बच्चों के अनुसार 4 दिन से उनके पिता सर्वेश ने खाना नहीं खाया था। बेटी के अनुसार मां ने पिता से कहा कि तुम जहर खा लो, मर जाओ हमें क्या करना है, हमारा और हकीम का पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।

About Manish Shukla

Check Also

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्यों के प्रति लापरवाही पर कड़ा कदम उठा राज्य के 7 डॉक्टरों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया

उत्तर प्रदेश में कार्यों के प्रति लापरवाही पर सख्त एक्शन की तैयारी की जा रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *