Hapur: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के तहत हापुड़ जनपद में छठी कक्षा की छात्रा को एक दिन के लिए बाबूगढ़ थाने का प्रभारी बनाया गया. छात्रा ने थानाध्यक्ष बनते ही सड़क पर आकर कानून व्यवस्था को संभाल लिया और सड़क होने वाले अतिक्रमण को लेकर कड़ा एक्शन लिया. छात्रा के इस एक्शन की जनता भी सराहना करती हुई दिखाई दी.
बता दें कि मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रत्येक जिले से 100 और प्रदेश की कुल 7500 बेटियों को एक दिन का अधिकारी बनने का अवसर मिलेगा. सरकार मानना है कि इसस छात्राओं में निपुणता और नेतृत्व क्षमता का विकास होगा.
बाबूगढ़ के सरस्वती ज्ञान मंदिर की छठवीं कक्षा की छात्रा भावना को एक दिन के लिए बाबूगढ़ थाने का प्रभारी बनाया गया. छात्रा को थाना प्रभारी बनाने का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं में सुरक्षा का भाव जागृत होना और पुलिस का मित्रता व्यवहार होना रहा. छात्रा ने थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठते ही क्षेत्र की कानून व्यवस्था को संभालना शुरू कर दिया. छात्रा ने पहले पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग की और फिर उसके बाद क्षेत्र में निकलकर सड़क पर जाम का कारण बनने वाले वाहनों को साइड कराया. छात्रा ने थाने में जनता की भी समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया.
‘पुलिस के प्रति आएगी दोस्त वाली फीलिंग’
इस बारे में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती ज्ञान मंदिर की छठी क्लास की छात्र को थाना अध्यक्ष के रूप में बैठाया गया है. जो कि जनसमस्याओं को सुनेंगे और उनका निस्तारण करेंगे. जिससे उनको पुलिस के प्रति एक दोस्त वाली फीलिंग डवलेप होगी और वो पुलिस से भयभीत न होकर के पुलिस को अपना दोस्त समझकर अपनी समस्याएं भी भविष्य में बताएगी. साथ ही समाज में एक अच्छा संदेश भी जाएगा.