Breaking News

हापुड़ः यूपी के हापुड़ में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी, आरोपी बेटा मौके से फरार

हापुड़ः यूपी के हापुड़ में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर का है। यहां पर एक कलयुगी बेटे ने तमंचा से पिता को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे ने पहले पिता को शराब पिलाई और फिर पिता से जमीन के एक टुकड़े पर बुवाई आदि करने को लेकर बातचीत शुरू कर दी। इसी बातचीत के दौरान पिता पुत्र में बहस हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोशित बेटे ने अपने 82 वर्षीय पिता को गोलियां मारकर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया।

मृतक बुजुर्ग की फाइल फोटो। - India TV Hindiगंभीर हालत में पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाते हुए जांच शुरू कर दी है।

तमंचे से बेटे ने पिता को मारी गोली

मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी हापुड़ विनीत भटनागर ने बताया कि थाना बाबूगढ़ के नूरपुर गांव में 82 वर्ष के व्यक्ति अपने घर में मौजूद थे। जिनका अपने बेटे अजित से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जानकारी मिली है कि इस विवाद के बाद बेटे अजीत ने एक तमंचे से उन्हें गोली मार दी, उन्हें 2 गोली लगने की जानकारी मिली है। पुलिस द्वारा घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया , परंतु दुर्भाग्य वश उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा मौके का मुआयना किया गया है और परिवार से बातचीत की गई है।

हिस्ट्रीशीटर बदमाश है आरोपी

पूछताछ में पता चला है कि पिता और बेटे के बीच जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद था। अग्रिम जांच और विवेचना में ही सारी बातें स्पष्ट होगी। एएसपी ने कहा कि आरोपी बेटा हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। परिवार वालों ने ही उसकी जमानत करवाई थी और यह भी जानकारी मिली है कि वह दो-तीन बार जेल भी जा चुका है। उस पर कई मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार है और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

About Manish Shukla

Check Also

पटना जिले के दनियावां में सुबह एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत

पटना जिले के दनियावां में शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *