Gujrat Crime:गुजरात में एक खौफनाक हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई जिससे इलाके में सनसनी मच गई है। शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि गुजरात के वडाली में एक व्यक्ति और उसकी बेटी की पार्सल बम के विस्फोट के कारण मौत हो गई।
यह घटना गुरुवार को उस वक्त घटी जब घर पर एक व्यक्ति पार्सल लेकर आया जिसे लेने के बाद घर में मौजूद शख्स और उसकी बेटी की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स कोई और नहीं बल्कि जो व्यक्ति मरा उसका पत्नी का पूर्व प्रेमी है। परिवार ने पार्सल खोला और उसमें विस्फोट हो गया, जिससे 32 वर्षीय मजदूर जीतूभाई हीराभाई वंजारा की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी 12 वर्षीय बेटी भूमिका ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के वक्त जीतूभाई की पत्नी घर से बाहर थीं। पुलिस ने बताया कि 31 वर्षीय जयंतीभाई बालूसिंह वंजारा ने एक ऑटो-रिक्शा से जीतूभाई के घर पार्सल भेजा था। टेप रिकॉर्डर जैसा दिखने वाला पार्सल जब जीतूभाई ने प्लग इन करने की कोशिश की तो उसमें विस्फोट हो गया।
प्लानिंग के साथ वारदात को दिया अंजाम
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विजय पटेल ने कहा कि जयंतीभाई ने तात्कालिक बम बनाने के लिए सामग्री प्राप्त करने के लिए राजस्थान की यात्रा की थी, जिसमें उन्होंने जिलेटिन की छड़ें और एक डेटोनेटर का इस्तेमाल किया था, जिसे “टेप रिकॉर्डर” प्लग करते ही बंद कर दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि घर पर पैकेज पहुंचाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की गई।
आरोपी गिरफ्तार
घटना पर फौरन कार्रवाई करते हुए ऑटो-रिक्शा चालक के बयान के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कीं। आरोपी जयंतीभाई को विस्फोट के कुछ घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने जीतूभाई को मारने के इरादे से उसके घर पर पार्सल भेजा था क्योंकि वह अपनी पूर्व प्रेमिका की जीतूभाई से शादी से नाराज था।
जीतूभाई की 9 और 10 साल की दो अन्य बेटियों की भी विस्फोट में आंखों और छाती में गंभीर चोटें आईं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से एक वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। दोनों बहनों को इलाज के लिए अहमदाबाद के अस्पताल ले जाया गया है। घटना में बच्चियां बुरी तरह से जख्मी हो गई है।