गुजरात के अहमदाबाद स्थित बोपल इलाके में एक 22 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. बिल्डिंग से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने 100 लोगों का रेस्क्यू किया. हालांकि, इस दौरान एक महिला बेहोश हो गई, जिसे अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
फायर ऑफिसर मिथुन मिस्त्री ने कहा कि इस्कॉन प्लैटिनम की 8वीं मंजिल पर आग लग गई. करीब 100 लोगों को निकाला गया. एक बेहोश महिला को अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.
रिफाइनरी में लगी आग
गुजरात के वडोदरा में स्थित इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में सोमवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी. इस घटना में एक व्यक्ति के झुलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिफाइनरी में आग की घटना के तमाम एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया ताकि आग को फैलने से रोका जा सके. आग रिफाइनरी के एक टैंक में थी. गनीमत है कि वह दूसरे टैंक में नहीं पहुंची.
ट्रेन में लगी आग
वहीं गुजरात के भरूच और अंकलेश्वर के बीच चलती ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई थी. जानकारी के मुताबिक मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. भरूच में सिल्वर ब्रिज के पास ट्रेन से धुआं निकलने से यात्रियों में दहशत फैल गई. इंजन से दूसरे डिब्बे में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, धुआं निकलता हुए देखकर यात्री घबरा गए और ट्रेन से उतरकर नीचे आ गए. यह ट्रेन मुंबई से अमृतसर जा रही थी. ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने भरूच फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी थी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और ट्रेन कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.