Breaking News

Government Free Ration Scheme: भारत सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए 5 साल के लिए बढ़ाई गई फ्री राशन स्कीम

Government Free Ration Scheme: भारत सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को लाभ मिलता है. सरकार अलग-अलग लोगों को ध्यान में रखकर योजनाएं लाती है. भारत में अभी भी कई लोग ऐसे हैं. जो दो वक्त तक के खाने के लिए भी मोहताज रहते हैं.

ऐसे लोगों को सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाती है. सरकार इन लोगों के लिए फ्री राशन स्कीम चलाती है. कोरोना काल में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की थी. इसके तहत देश के करोड़ लोग लाभान्वित होते हैं. अब सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इस योजना को 5 साल तक के लिए बढ़ाने के लिए फैसला लिया है.

5 साल के लिए बढ़ाई गई फ्री राशन स्कीम

भारत सरकार ने कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की थी. जिसके तहत हर गरीब जरूरतमंद इंसान को 5 किलो ग्राम तक मुफ्त राशन देती है. अब भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 1 जनवरी 2024 से अगले पांच सालों तक के लिए बढ़ा दिया गया है. जिससे देश के 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा.

इन लोगों को मिलता है लाभ

भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. योजना के तहत ऐसे परिवार जिनके परिवार का मुखिया विधवा या फिर गंभीर रुप से बीमार होताा है. तो परिवार को इस योजना का लाभ मिलता है. इसके साथ ही भूमिहीन कृषि मजदूर, सीमांत किसान, ग्रामीण कारीगर/शिल्पकार जैसे कुम्हार, चर्मकार, बुनकर, लोहार, बढ़ई, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग, तथा अनौपचारिक क्षेत्र में दैनिक आधार पर आजीविका कमाने वाले व्यक्ति जैसे कुली,, रिक्शा चालक, हाथ गाड़ी चालक, फल और फूल विक्रेता, सपेरा, कूड़ा बीनने वाले, मोची, निराश्रित लोगों को लाभ दिया जाता है.

इस तरह ले सकते हैं लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी राशन कार्ड धारक राशन डीलर की दुकान पर जा सकता है. वहां राशन कार्ड दिखाकर पोस मशीन पर फिंगरप्रिंट के जरिए अपनी पहचान सत्यापित करवानी होगी. इसके जरिए फ्री राशन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और राशन कार्ड दोनों जरूरी है.

About admin

admin

Check Also

गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के आवास पर पीएम मोदी के जाने पर एक बार फिर सीजेआई ने बयान दिया कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका…

नई दिल्ली: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक बार फिर गणपति पूजन पर पीएम मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *