Breaking News

गोपालगंजः कहते हैं न प्यार अंधा होता है। दुबवलिया गांव में चार बच्चों की मां ने अपने चचिया ससुर से ही शादी कर ली, शादी की चर्चा गोपालगंज ही नहीं पूरे बिहार में

गोपालगंजः कहते हैं न प्यार अंधा होता है। प्यार अंधा ही नहीं सामाजिक बंधनों को न मानने वाला भी होता है। ठीक ऐसा ही मामला बिहार के गोपालगंज में सामने आया है। भोरे थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव में चार बच्चों की मां ने अपने चचिया ससुर से ही शादी कर ली। यह शादी पुलिसवालों की मौजूदगी में थाना परिसर में हुई। इस शादी की चर्चा गोपालगंज ही नहीं पूरे बिहार में हो रही है।

शादी करते तूफानी साह और सीमा - India TV Hindi

6 महीने हुई थी पति की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, दुबवलिया गांव निवासी एक युवक की छह महीने पहले ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी। पति की मौत होने के बाद सीमा देवी विधवा हो गई। चार बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी सीमा के सिर पर थी। वह अंदर ही अंदर टूट चुकी थी। पिछले एक महीने से सीमा का दिल अपने ही चचेरे ससुर तूफानी साह पर आ गया और दोनों के बीच एक अलग ही रिश्ता बन गयाशादी करते तूफानी साह और सीमा

पति की मौत के बाद ससुर से बन गए थे प्रेम संंबंध

तूफानी साह और सीमा के प्रेम प्रसंग की जानकारी जब परिजनों और गांव के लोगों को हुई तो मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा। सीमा अपने चचिया ससुर पर शादी का दवाब बनाने लगी। काफी मान मन्नौवल के बाद भी जब बात नहीं बनी तो  पुलिस वालों ने थाना परिसर में दोनों की शादी करा दी।  फूल माला और सिंदूर मंगा कर थाना परिसर के मंदिर के दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों खुशी जाहिर की। सीमा ने कहा कि मैं शादी से बहुत खुश हू और मुझे नई जिंदगी मिल गई।

बताया जा रहा है कि चचिया ससुर से थाने करने वाली सीमा चार बच्चों की मां है। पति की मौत छह महीने पहले ही हुई थी। शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों की शादी का इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है

About admin

admin

Check Also

देवरिया में एक युवती ने पंखे की कुंडी से लटककर जान दे दी, युवती ने मोबाइल से वीडियो बना अपनी भाभी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया

उत्तर प्रदेश के देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पिपरा मदन गोपाल गांव की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *