UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा के थाना तरबगंज के शीशव में उस समय हड़कंप के बाद सनसनी मच गई. जब जमीनी विवाद को लेकर दो सगे पट्टीदार एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर मारपीट कर सुतली बम फेंकने लगे.
वहीं सुतली बम की चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना का उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन कर लिया है. पुलिस को मौके पर सुतली बम मिले हैं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मारपीट के बाद फेंके गए हाथ गोले- पुलिस
यह पूरा मामला जमीनी विवाद का था जहां पर दीवाल बनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, मारपीट हुई उसके बाद हाथ गोले फेंके गए. वहीं पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि अवगत कराना है कि थाना तरबगंज अंतर्गत ग्राम शीशव में आज 21 मार्च को दोपहर करीब 1:00 बजे प्रथम पक्ष श्रीश चंद्र मिश्रा और द्वितीय पक्ष भगवती प्रसाद मिश्रा जो आपस में सगे पट्टीदार हैं के मध्य जमीनी विवाद को लेकर मारपीट होने पर द्वितीय पक्ष द्वारा श्रीश चंद के ऊपर देसी सुतली बम फेंक कर हमला किया गया. जो पास बैठे एक अन्य व्यक्ति रमाशंकर मिश्र उम्र करीब करीब 55 वर्ष के ऊपर जा गिरा, जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने कहा सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस और उच्च अधिकारी द्वारा घटनास्थल किया गया. शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके पर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई है. प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना तरबगंज में चार नामजद के विरुद्ध धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. अभी क्योंकि गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है और मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई हैं.