Gold Price : सोने की कीमतों में इस हफ्ते गिरावट देखने को मिली है। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार की बात करें, तो शुक्रवार को सोने के हाजिर भाव में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई थी। सोना हाजिर 900 रुपये टूटकर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को सोने में 1050 रुपये की गिरावट आई थी। वहीं, बुधवार को 50 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, चांदी के हाजिर भाव शुक्रवार को 500 रुपये की गिरावट के साथ 92,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए।
