Breaking News

Ghaziabad: गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी, घायल बदमाश के दो अन्य साथी पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार किए

Ghaziabad: गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी है. घायल बदमाश के दो अन्य साथी पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार किए हैं. गैंग का सरगना डिलीवरी बॉय है. जो डिलीवरी देते समय रेकी किया करता था. तीनों मिलकर मोबाइल और अन्य महंगे सामान लूट करते थे. पुलिस ने उनके कब्जे से लूट गया सामान, हथियार और बाइक बरामद की है.

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना इंदिरापुरम पुलिस मोबाइल स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को लेकर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर हिंडन बैराज के पास एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए. संदिग्ध होने पर जब उनको रोकने का प्रयास किया तो तीनों बाइक को बैक करके भागने लगे. इसी दौरान उनकी बाइक फिसल कर गिर गई. गिरने के बाद एक युवक पुलिस पर फायरिंग करने लगा तो वही दो युवक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने लगे.

बदमाश को लगी गोली
पुलिस की जवाबी फायरिंग में फायरिंग कर रहे बदमाश को गोली लगी है. वहीं पुलिस की टीमों ने कांबिंग करके अन्य दो बदमाशों को पकड़ लिया है. जिस बदमाश की गोली लगी है उसका नाम अंकित है और वह बिहार का रहने वाला है. अंकित एक डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है. डिलीवरी के दौरान अंकित रेकी करता था और लूट और छिनैती के सेफ स्थान तलाश करता था.

वहीं एक और बिहार का निवासी नीतीश और मध्य प्रदेश का निवासी कुलदीप भी पुलिस ने पकड़े हैं. नीतीश और कुलदीप दिन में ई रिक्शा चलाते हैं और शाम और रात को अंकित के साथ मिलकर लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं. इनके कब्जे से लूटे गए तीन मोबाइल तमंचा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल होने वाली बाइक पुलिस ने बरामद की है.

About admin

admin

Check Also

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले में टीएमसी का हाथ होने से पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इनकार कर कहा कि हमला खुद बीजेपी की तरफ से कराया गया

कोलकाताः पश्चिम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सीनियर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिला पर हमला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *