Breaking News

Ghaziabad: गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मनोरंजन कर मंत्री को खत लिख ‘छावा’ फिल्म को महिलाओं और बच्चियों के लिए निशुल्क करने की मांग की

Ghaziabad News: गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर का ‘छावा’ फिल्म को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. इसी कड़ी में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उत्तर प्रदेश के मनोरंजन कर मंत्री को खत लिखा है. इस खत में उन्होंने मांग की है कि ‘छावा’ फिल्म को महिलाओं और बच्चियों के लिए निशुल्क किया जाए.

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सरकार से छावा फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग की है. नंदकिशोर गुर्जर ने इसके पीछे तर्क दिया है कि किस तरह से मुगल शासन में जौहर करने के लिए महिलाओं को मजबूर होना पड़ा था. उसका इसमें चित्रण है, इससे सबको सीख मिलेगी.

छावा फिल्म को लेकर क्या कहा?
लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्र में लिखा कि “संभाजी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे. उनके जीवन और संघर्षों पर ये फिल्म बनाई गई है.” उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा, “मुगलों और जिहादियों ने जिस तरीके से हमारी बहन बेटियों के साथ किया था कि उसकी वजह उन्हें जौहर तक करना पड़ा. ”

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दावा किया कि “उस समय लोगों का कत्लेआम करके उनका धर्म परिवर्तन कराया. उस समय में संभाजी महाराज ने अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए उनकी रक्षा की.” उन्होंने फिल्म को लेकर कहा कि “इस फिल्म के जरिये बेटियों को सीखने समझने का मौका मिलेगा कि जिहादियों से कैसे बचा जाए.”

‘बेटियों के लिए छावा का टिकट फ्री’
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, “भारत के साथ क्या ज्यादती हुई? इस फिल्म में इतिहास का पूरा चित्रण है.” उन्होंने आगे कहा,”मेरा यह मानना है कि इस फिल्म के लिए उत्तर प्रदेश में खास तौर से बेटियों के लिए फ्री टिकट हो और जो हमारे अन्य वर्ग हैं, उनके लिए टैक्स फ्री किया जाए. जिससे भारतीय संस्कृति को मजबूत किया जाए.”

भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक संत भी हैं और संस्कृति के लिए लगातार उन्होंने संघर्ष किया है. उनसे सबसे ज्यादा उम्मीद हम करते हैं.” उन्होंने कहा, “हमारा विशेष रूप से निवेदन है कि इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए.”

 

About admin

admin

Check Also

जौनपुर जिले में एक पुलिसकर्मी ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी के खिलाफ एक्शन लिया

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *