Breaking News

गाजियाबाद: सिलेंडर से भरा ट्रक बन गया आग का गोला, धमाका इतना तेज था कि दिखा खौफनाक मंजर, ब्लास्ट की वजह से काफी नुकसान

गाजियाबाद जिले के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में भीषण आग लग गई, जिससे सिलसिलेवार विस्फोट हुए. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार के मुताबिक, फायर ब्रिगेड के अधिकारी और कर्मचारी मौके पहुंचे थे. लेकिन लगातार सिलेंडर फटने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मी ट्रक तक नहीं पहुंच पा रहे थे. स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, आग लगने की वजह से आस-पास की दुकानें पूरी तरह से जल गईं. धमाके का शोर इतना ज्यादा था कि लोग किसी तरह से वहां से बाहर निकले

सीएफओ राहुल कुमार ने कहा कि सिलेंडर विस्फोट की आवाज आसपास के कई किलोमीटर तक सुनी जा सकती है. वीडियो में धमाकों की आवाज सुनी जा रही है, जिसे घटनास्थल से 2-3 किमी दूर शूट किया गया था.

 

ब्लास्ट से लोगों में डर का माहौल

हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. गैस सिलेंडर में रुक-रुक हो रहे ब्लास्ट से लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय लोग अपना-अपना घर छोड़कर जा रहे हैं. पूरे इलाके में धुआं फैल गया है. इससे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है.

 

घर में भी लगी आग

एक स्थानीय का दावा है कि यह घटना सुबह करीब 4.30 बजे हुई और कई सिलेंडर फट गए. इसकी वजह से पास का एक लकड़ी का गोदाम प्रभावित हुआ और एक घर में भी आग लग गई. एक और स्थानीय ने कहा कि पास का होटल क्षतिग्रस्त हो गया है, शीशे टूट गए हैं. जनता में बहुत दहशत है.

 

आसपास के घरों को कराया खाली

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सुबह करीब 4.35 बजे हमें एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तत्काल दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने आसपास के घरों को खाली करा लिया. घरों और कुछ वाहनों में आग पूरी तरह से बुझ गई है.

 

About Manish Shukla

Check Also

Indian Deportation: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासी भारतीयों के डिपोर्टेशन पर संसद में खूब हल्ला हुआ, विपक्षी नेताओं ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई सवाल पूछे…..’कोलंबिया ने आंख दिखा दी’

Indian Deportation: संसद में गुरुवार (6 फरवरी) को पूरे दिन अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *