राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में एक फर्जी पत्रकार द्वारा पुलिस से सेटिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने खुद को पत्रकार बताकर एक मुकदमे में आरोपी पक्ष की महिला को गंभीर धाराओं को हटवाने का झांसा दिया था. इसके लिए आरोपी ने 80 हजार रुपये भी ऐंठ लिए. वहीं जब मुकदमे से धारा नहीं हटी और चार्जशीट पेश हो गया तो महिला ने फर्जी पत्रकार से बात की. उस समय आरोपी ने पहले तो बरगलाने की कोशिश की और फिर जान से मारने की धमकी दी है.
अब महिला ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें पीड़िता ने बताया कि आरोपी किसी भी मीडिया संस्थान से जुड़ा नहीं है, बल्कि वह लाइजनिंग का काम करता है. उधर, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़िता के मुताबिक पिछले दिनों उनके खिलाफ एक मुकदमा हुआ था. इसमें पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा लगाई थी.
धारा हटवाने के नाम पर लिए 80 हजार
इस मुकदमे में गिरफ्तारी भी हुई. इसी बीच आरोपी खुद को पत्रकार बताते हुए उनके संपर्क में आया और भरोसा दिया कि वह पुलिस से मिल कर हत्या के प्रयास की धारा को हटवा देगा. इसके एवज में आरोपी ने 80 हजार रुपये भी ले लिए. पीड़िता के मुताबिक हाल में उन्हें पता चला कि पुलिस ने धारा 307 में ही चार्जशीट अदालत में पेश किया है. इस जानकारी के मुताबिक उसने आरोपी से पूछताछ की और अपने पैसे मांगे.
शिकायत की जांच में जुटी पुलिस
पहले तो आरोपी उन्हें गुमराह करने की कोशिश करता रहा और बाद में उसे धमकाने लगा. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने दोबारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपी ना तो किसी मीडिया संस्थान में काम करता है और ना ही उसके पास पत्रकारिता की कोई डिग्री है.पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पूछताछ के लिए आरोपी की तलाश कराई जा रही है.