Breaking News

गया: कोचिंग जा रही एक नाबालिग छात्रा से तीन नाबालिग लड़को के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को दिया गया अंजाम, पीड़ित छात्रा ने कोंच थाना में लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई

गया: कोचिंग जा रही एक नाबालिग छात्रा से तीन नाबालिग लड़को के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. घटना जिले के कोंच थाना क्षेत्र की है. पीड़ित छात्रा ने कोंच थाना में इसकी लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना शुक्रवार की है. बताया जा रहा है कि मैट्रिक की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. कोचिंग जाने के दौरान लड़कों के द्वारा बहला फुसलाकर उसे इस्माईलपुर रेलवे ट्रैक की ओर ले जाया गया. बाद में मांझियावां रेलवे गुमटी के समीप दुष्कर्म की घटना को लड़कों ने अंजाम दिया.

घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी

वहीं, मामले को लेकर बताया जा रहा है कि तीन लड़कों ने इस घटना को लेकर अंजाम दिया है. सभी के सभी छात्र नाबालिग है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने एक को निरुद्ध किया है. दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

एसएसपी आशीष भारती ने दी जानकारी

इस मामले में गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कोंच थाना में पीड़िता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के एक घंटे के अंदर एक नाबालिग को विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया है. वहीं, दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अविलंब कार्रवाई का निर्देश कोंच थानाध्यक्ष को दिया है. कोंच थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत कांड संख्या 53/2024 दर्ज की गई है. वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए आरोप पत्र समर्पित किया जाएगा. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

One comment

  1. Avatar

    Jis din media balatkarion ka naam likhna suru kar de apradh v rukega or balatkarion ka chehra v dikhega desh me…mgr nhi…media unko jija bna unko protect deti jaise medal winner ho🤔

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *