उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से प्रयागराज महाकुम्भ मेला 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन एवं होमगार्ड्स मुख्यालय, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा भारी संख्या में होमगार्ड्स भेजे जाने के आदेश प्राप्त हुए हैं।
जिसमें जनपद उन्नाव से 360 होमगार्ड्स स्वयंसेवक (350 पुरूष +10 महिला) महाकुम्भ मेला 2025 में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी एवं आपदा मित्र की भूमिका में नजर आयेगे। महाकुम्भ मेला 2025 को दिव्य एवं भव्य के साथ-साथ सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से दिनांक 11.12.2024 को कार्यालय जिला कमाण्डेण्ट, होमगार्ड्स, उन्नाव प्रागंण में श्री गौरांग राठी, जिलाधिकारी, श्री दीपक भूकर, पुलिस अधीक्षक, महोदय, उन्नाव की गरिमामयी उपस्थिति में होमगार्ड्स स्वयंसेवको की ब्रिफिंग की गयी। जिलाधिकारी, महोदय द्वारा होमगार्ड्स स्वयंसेवकों एवं स्टाफ को अपना आर्शीवचन प्रदान कर कुम्भ मेला भेजे जा रहे होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को आदेशित किया गया कि वह अपनी ड्यूटी पूर्ण मनोयोग एवं अनुशासन में रह कर करेगें ताकि जनपद उन्नाव का नाम रोशन हो। जिला कमाण्डेण्ट, होमगार्ड्स, उन्नाव श्री मनोज कुमार द्वारा कुम्भ मेला डियूटी हेतु पूरी तैयारी के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश दिया गया एवं होमगार्ड्स मानवीय मूल्यों के साथ मेले में आये देश-विदेश से पर्यटकों को अनुशासन के साथ अच्छा आचरण एवं व्यवहार करने हेतु प्रेरित किया गया। ब्रिफिंग के पश्चात् वास्तविक समय स्थिति पर आधारित आग लगने की घटना से सम्बन्धित मॉकड्रिल अभ्यास उन्नाव रेलवे स्टेशन पर किया गया। जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री अनूप सिंह के मार्गदर्शन में जवानों ने राहत एवं बचाव कार्य का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया।
समस्त होमगार्ड्स स्वयंसेवक एवं स्टाफ कुम्भ मेला डियुटी के प्रति उत्साहित हैं। जिला कमाण्डेण्ट, होमगार्ड्स, उन्नाव श्री मनोज कुमार द्वारा सभी को कुम्भ मेला दिव्य एवं भव्य बनाने हेतु अग्रिम शुभ कामनाए दी गयी हैं। कार्यक्रम में श्री रमेश कुमार वर्मा, जिला कमाण्डेण्ट के सहायक, श्री गजराज, श्री राजमणि सिंह, वैत०पी०सी०, श्री चन्द्र प्रकाश, श्री उमेश चन्द्र रावत, श्री राजकुमार, श्री दीपक सिंह, श्रीमती वन्दना सिंह, श्री अमरेन्द्र बहादुर वर्मा, नफीस अहमद, कुलदीप कुमार वर्मा, राम नारायण, रमेश कुमार वर्मा, देवेन्द्र कुमार वर्मा, रामजी पाण्डेय, अमरेश कुमार यादव, बी०ओ०, श्री कौशल किशोर अवस्थी, श्री मनोज कुमार पाल, श्री राजू, कनिष्ठ सहायक, एवं समस्त रनर के साथ ही साथ जनपद उन्नाव के अवैतनिक कम्पनी कमाण्डर / सहायक कम्पनी कमाण्डर / प्लाटून कमाण्डर के साथ ही साथ होमगार्ड्स स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
RBnews se
Riporter Tarik Nizami