खारकीव: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की चेतावनी से बेपरवाह फ्रांस यूक्रेन की बड़ी मदद करने जा रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांस यूक्रेन को मिराज लड़ाकू विमान मुहैया कराएगा, ताकि वो रूसी आक्रमण से अपने देश की रक्षा कर सके। मैक्रों ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह यूक्रेन के साथ ‘‘एक नए सहयोग’’ और मिराज 2005 की बिक्री की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि मिराज रूसी हमलों के खिलाफ ‘‘यूक्रेन को अपनी जमीन, अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा करने में सक्षम बनाएगा।’’
Tags KHARKIEV russia ukrain war
Check Also
Turkey: राजधानी अंकारा में एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी ‘तूसास’ पर आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत 22 लोग घायल
अंकारा: तुर्किये की राजधानी अंकारा के नजदीक देश की सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के …