पेरिस: फ्रांस में ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से पहले हाई स्पीड रेल नेटवर्क पर बड़ा भीषण हमला हुआ है। इससे रेललाइनों पर अराजकता फैल गई है। यह हाल तब है जब ओलंपिक खोलों में भाग लेने आए खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़े पैमाने पर पुलिस सुरक्षा के अलावा सेना के जवानों की भी तैनाती है। ऐसे में विभिन्न देशों से आए खिलाड़ी भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं। शुक्रवार को ही ओलंपिक खेलों का उद्घाटन होना है। मगर उससे पहले फ्रांस अराजकता की आग में जल उठा है। इससे पूरे दुनिया के खिलाड़ियों में दहशत फैल गई है।
RB News World Latest News