Breaking News

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भदभदा वॉटरफॉल पिकनिक मनाने गईं चार छात्राओं में किसी बात को लेकर आपसी विवाद के बाद दो छात्राएं वापस अपने घर लौट आईं, लेकिन २ छात्राओं के शव वॉटरफॉल में मिले

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. भदभदा वॉटरफॉल पिकनिक मनाने गईं चार छात्राओं में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया. विवाद के बाद दो छात्राएं वापस अपने घर लौट आईं, लेकिन दो छात्राएं नहीं लौटीं. इसके बाद आज दोनों छात्राओं के शव वॉटरफॉल में मिले. बताया जा रहा है कि मंगलवार को चारों सहेलियां स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकलीं थीं, लेकिन वे सीधे पिकनिक स्पॉट पहुंच गईं.

पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दो छात्राएं घर लौट आईं, जबकि श्रुति और देवांशी रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं. देर रात परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आज पुलिस के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. फिलहाल पुलिस हादसे, झगड़े और अन्य सभी पहलुओं की जांच में जुटी है.

केंद्रीय विद्यालय में कर रही थीं पढ़ाई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रांझी मानेगांव क्षेत्र की रहने वाली चार सहेलियां श्रुति यादव, देवांशी कोरी, प्रतिज्ञा ठाकुर और आयुषी सोनवारे केंद्रीय विद्यालय खमरिया में कक्षा 9वीं पढ़ाई कर रही थीं. कल मंगलवार को स्कूल जाने का बहाना बनाकर चारों सहेलियां पिकनिक मनाने भदभदा वॉटरफॉल पहुचीं थीं.

आखिर किस बात पर हुआ विवाद?

दोपहर के समय जब सभी झरने के पास घूम रही थीं, तभी किसी बात को लेकर चारों में विवाद हो गया. दो सहेलियां प्रतिज्ञा और आयुषी अपने घर वापस आ गईं, लेकिन देर शाम तक श्रुति यादव और देवांशी कोरी घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. काफी देर तक खोजने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो रात में परिजनों ने रांझी थाना पुलिस को सूचना दी.

2 छात्राओं को शव मिला

बुधवार सुबह रांझी पुलिस ने गौर चौकी पुलिस की मदद से भदभदा वॉटरफॉल के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन दोनों छात्राओं का कहीं भी पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की टीम को बुलाकर भदभदा वॉटरफॉल ढूंढना शुरू किया. सुबह करीब 11:30 बजे श्रुति यादव का शव पत्थरों के बीच फंसा मिला, जबकि करीब 2 बजे देवांशी कोरी का शव कुछ दूरी पर बरामद हुआ.

SI मयंक यादव ने दी जानकारी

SI मयंक यादव ने बताया कि पुलिस दोनों छात्राओं की मौत को लेकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल प्रारंभिक जांच में यह मामला एक हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन यह भी देखा जा रहा है कि क्या पिकनिक के दौरान किसी तरह का विवाद हुआ था या कोई अन्य कारण है. अन्य छात्राएं अभी बताने की स्थिति में नहीं हैं, जिनसे भी कोई भी पूछताछ नहीं हो सकी है. परिजनों और दोनों छात्राओं से पूछताछ के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी.\

वॉटरफॉल में लगाए जाएं चेतावनी बोर्ड

बताया जा रहा कि छात्राएं अपने परिवार को बिना बताए घर से निकली थीं. परिजन इस बात से पूरी तरह अनजान थे कि वे स्कूल न जाकर पिकनिक स्पॉट पर चली गई हैं. मृतक छात्राओं के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं उनके सहपाठी और शिक्षक भी इस घटना से सदमे में हैं. भदभदा वॉटरफॉल जबलपुर का एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल है, लेकिन यहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

About admin

admin

Check Also

महाराष्ट्र में मुंबई (BMC) समेत सभी 29 महानगरपालिकाओं और 25 नगर निगम के चुनाव ऐलान, पुणे में अपना मेयर बिठाने के लिए अब देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच में ‘फ्रेंडली फाइट’

महाराष्ट्र में मुंबई (BMC) समेत सभी 29 महानगरपालिकाओं और 25 नगर निगम के चुनाव ऐलान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *