उत्तराखंड के हरिद्वार में जल भरने गए चार कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि इन कांवड़ियों का रविवार को पार्किंग शुल्क को लेकर ठेकेदार से झगड़ा हुआ था. इस घटना में कुछ लोग घायल भी हो गए थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़े में शामिल चारों कांवड़ियों को अरेस्ट कर लिया है. इन कांवड़ियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत में रहने वाले महंत सौरभ गिरी नागा बाबा (40), दिव्य उर्फ दीपू (19), रजत (19) और अरुण (18) के रूप में हुई है.
ये सभी कांवड़िए भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए जल भरने ट्रैक्टर ट्रॉली से हरिद्वार पहुंचे थे. मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह के मुताबिक नीलकंठ मंदिर के पास जानकी पुल पार्किंग में इन कांवड़ियों ने ट्रैक्टर खड़ा कर दिया और जल भरने के लिए चले गए. जब वापस लौटे तो पार्किंग ठेकेदार ने इनसे पार्किंग शुल्क मांगा. इसी बात पर कांवड़ियों का पार्किंग कर्मचारी बालम सिंह बिष्ट, अजय और सुभाष के साथ झगड़ा हुआ और मारपीट हुई. आरोप है कि इस दौरान कांवड़ियों ने तलवार से पार्किंग ठेकेदार और पार्किंग कर्मचारियों पर हमला किया.
पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी
इस हमले में एक कर्मचारी के सिर में चोट आई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कर्मचारी को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की. वहीं आरोपी कांवड़ियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. जहां जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने इन चारों आरोपी कांवड़ियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि सोमवार से ही सावन की शुरूआत होने की वजह से हरिद्वार में रविवार की सुबह से भारी भीड़ जमा होने लगी थी.
दिल्ली हरियाणा से भी जल भरने आते हैं कांवड़िए
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ही नहीं, दिल्ली और हरियाणा से भी बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार के विभिन्न घाटों पर जल भरने के लिए पहुंचे थे. ज्यादातर कांवड़िए तो पैदल ही यहां तक पहुंचे थे, लेकिन बड़ी संख्या में कांवड़िए विभिन्न वाहनों पर सवार होकर भी यहां आए थे. इन सभी लोगों ने अपने वाहनों को अलग अलग तरह से सजा रखा था. इन वाहनों को खड़ा करने के लिए सभी घाटों के पास स्थानीय प्रशासन ने अस्थाई पार्किंग बनाकर ठेका छोड़ रखा था. ताजा मामला भी इन्हीं में से एक पार्किंग जानकी पुल में हुआ है.