Fawad Chaudhary:पाकिस्तान में फिर राहुल गांधी की तारीफ की गई है इस बार भी पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने उनकी तारीफ करते हुए राहुल गांधी को नेहरू जैसा समाजवादी बताया है और कहा कि दोनों मुल्कों के बंटवारे के 75 साल बाद भी भारत और पाकिस्तान की समस्याएं एक जैसी हैं।’
फवाद चौधरी ने 4 मई को X पोस्ट में राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें समाजवादी बताया चौधरी ने कहा, ‘राहुल गांधी अपने परदादा जवाहरलाल की तरह ही समाजवादी हैं। दोनों मुल्कों के बंटवारे के 75 साल बाद भी भारत और पाकिस्तान की समस्याएं एक जैसी हैं।’ फवाद ने आगे लिखा, ‘राहुल साहब ने अपने कल रात के भाषण में कहा कि 30 या 50 परिवारों के पास भारत की 70 प्रतिशत संपत्ति है। पाकिस्तान में जहां केवल एक बिजनेस क्लब है…
पहले भी फवाद चौधरी ने ट्वीट कर राहुल की तारीफ की थी
ये पहली दफा नहीं है इससे पहले भी फवाद चौधरी ने ट्वीट कर राहुल की तारीफ की थी तब लिखा था-‘राहुल ऑन फायर’ फवाद चौधरी इमरान खान की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। इससे पहले एक मई को भी उन्होंने राहुल की तारीफ की थी। उन्होंने एक वीडियो को रीशेयर करते हुए लिखा था- राहुल ऑन फायर।
बीजेपी ने कांग्रेस को खूब घेरा था
उनके इस पोस्ट को देखने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को पर तंज कसा था, कई बीजेपी नेताओं ने इसकी तीखी आलोचना की थी वहीं बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर इमरान खान की कैबिनेट में हुसैन की पिछली भूमिका की ओर इशारा करते हुए पाकिस्तान के साथ कांग्रेस के जुड़ाव पर सवाल उठाया था।
गौर हो कि फवाद भारत विरोधी भाषण देते रहे हैं जब भारत ने चंद्रयान-3 मिशन में कामयाबी हासिल की थी तब तारीफ करने की जगह फवाद ने इस पर तंज कसा था।