Breaking News

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिखा है. साथ ही साथ चिंता जताई है कि इससे उनकी पार्टी के धर्मनिरपेक्षता के रुख पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने पार्टी के मुखिया को इस मसले पर कार्यकर्ताओं को सीधा संदेश देने की अपील की है. दरअसल, संसद में वक्फ बिल पर वोटिंग के समय बीजेडी के सांसदों ने इसके पक्ष में वोटिंग कर दी.

‘वैचारिक विरासत को दोबारा हासिल करने का समय’

उन्होंने कहा, ‘यह समय अपनी वैचारिक विरासत को दोबारा हासिल करने और सामाजिक न्याय पर आधारित पार्टी के रूप में अपनी पहचान को फिर से स्थापित करने का है, जिसके स्तंभ धर्मनिरपेक्षता और क्षेत्रीय गरिमा हैं. ओडिशा के लोग सैद्धांतिक नेतृत्व के लिए हमारी ओर देख रहे हैं. मुझे विश्वास है कि आपके (नवीन पटनायक) मार्गदर्शन में बीजू जनता दल इस अवसर पर उभरकर सामने आएगी और आगे बढ़ने का एक साहसिक मार्ग तैयार करेगी.’

स्वैन ने कहा, ‘हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि बीजू बाबू की राजनीति सामाजिक न्याय पर आधारित थी, जिसमें धर्मनिरपेक्षता और क्षेत्रीय गौरव इसके स्वाभाविक विस्तार थे. उन्होंने एक ऐसे समाज की कल्पना की थी, जिसमें हाशिए पर पड़े लोगों को सम्मान, प्रतिनिधित्व और अवसर के साथ सशक्त बनाया जाए. आपके नेतृत्व में भी, इन मूल्यों को अभिव्यक्ति मिली है. हालांकि, आज की स्थिति सभी क्षेत्रों में हमारी सामाजिक न्याय प्रतिबद्धता को गहरा करने के लिए स्पष्टता, साहस और ठोस कार्रवाई की मांग करती है.’ उन्होंने कहा, ‘यदि हम सामाजिक न्याय के विचार को अपनी पॉलिटिकल नैरेटिव के मूल के रूप में आगे बढ़ाते हैं, तो यह जनता के साथ बेहतर होगा.

बीजेडी ने बदल लिया था स्टैंड

वक्फ बिल पर बीजेडी ने पहले विरोध करने का फैसला लिया था, लेकिन बाद में अपने स्टैंड पर बदलाव करते हुए पार्टी सांसदों से कहा था कि वे अपने भीतर की आवाज सुनकर वोटिंग करने का फैसला करें. साथ ही साथ बीजेडी ने इसको लेकर व्हिप तक जारी नहीं की थी.

About Manish Shukla

Check Also

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग शॉर्ट सर्किट से लगी जिसकी वजह से मरीजों, तीमारदारों और डॉक्टरों में भगदड़ मच गई, 200 मरीजों को आसपास के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग पर काबू पाने के बाद अब कारणों की जांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *