गोंडा: उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को बिहार में I.N.D.I.A. गठबंधन की एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह भी लगातार पीएम के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। यह विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए गालियां दी थीं।
अपने विश्नोहरपुर स्थित आवास पर मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। उनकी मां के खिलाफ अपशब्द कहना न केवल सभी माताओं और बेटियों का अपमान है, बल्कि यह उस व्यक्ति की संस्कृति और उसके ज्ञान को भी दर्शाता है।’ उन्होंने कहा कि भारत में नारी को देवी माना जाता है, और एक मृत महिला के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल अशोभनीय है। बृजभूषण ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह लगातार प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
‘जनता चुनाव में ऐसे लोगों को खाली हाथ लौटाती है’
ब्रिज्भूषण ने कहा, ‘कोई भले ही अपशब्द बोलकर तालियां बटोर ले, लेकिन जनता चुनाव में ऐसे लोगों को खाली हाथ लौटाती है। कांग्रेस का भी यही हाल होगा।’
अमेरिका द्वारा भारत पर भारी टैरिफ लगाने की खबर पर BJP नेता ने कहा, ‘भारत अब 1990 वाला देश नहीं है, जब उसे सोना गिरवी रखना पड़ता था या दबाव में समझौते करने पड़ते थे। आज भारत मजबूत है, और इसके लोग व सरकार एकजुट होकर हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं।’ उन्होंने कहा कि 2014 से पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक कद बढ़ा है।
‘…तो विदेशी सामान से परहेज करना चाहिए’
पूर्व लोकसभा सांसद ने कहा, ‘आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है। चाहे वाहन हों, मोबाइल फोन हों, कपड़े हों या तकनीक, हर क्षेत्र में भारत सबसे बड़ा खरीदार है। इसलिए दुनिया को भारत के साथ चलना होगा।’ अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार की मांग पर बृजभूषण ने कहा कि लोगों का गुस्सा जायज है। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की वकालत की और कहा, ‘अगर हमारे पास विकल्प मौजूद है, तो विदेशी सामान से परहेज करना चाहिए।’