Breaking News

DDCA में लगातार दूसरी बार रोहन जेटली ने अपनी पैंठ बरकरार रखी, अध्यक्ष चुन लिए गए, रेस में रोहन जेटली को कीर्ति आजाद से कड़ी टक्कर मिली.

DDCA में लगातार दूसरी बार रोहन जेटली ने अपनी पैंठ बरकरार रखी है. वो फिर से दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. इस रेस में रोहन जेटली को कीर्ति आजाद से कड़ी टक्कर मिली. लेकिन, आखिर में वो बाजी मारने में कामयाब रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने कीर्ति आजाद को आधे से भी ज्यादा वोटों के अंतर से हराया. DDCA प्रेसीडेंट के इलेक्शन में रोहन जेटली को 1239 वोट मिले, जबकि कीर्ति आजाद को 610 वोट मिले. DDCA के इलेक्शन में कुल 2413 वोट पड़ते हैं, जिसमें जीतने वाले कंडिडेट के पास 1207 वोट होने जरूरी होते हैं.

DDCA में कौन क्या बना?

रोहन जेटली के अलावा वाइस प्रेसीडेंट के पद पर शिखा कुमार को चुना गया है, जिन्हें 976 वोट मिले. उन्होंने राकेश कुमार बंसल को हराया और सुधीर कुमार अग्रवाल को हराया. राकेश बंसल को 434 वोट जबकि सुधीर अग्रवाल को 381 वोट मिले हैं. सेक्रेटरी के पोस्ट पर रोहन जेटली कैंप के अशोक शर्मा विजयी रहे हैं. वहीं हरीश सिंगला ने 1049 वोट के साथ ट्रेजरार के पद पर बाजी मारी है. अमित ग्रोवर DDCA के जॉइंट सेक्रेटरी चुने गए हैं.

रोहन जेटली का फर्स्ट टर्म कैसा रहा?

रोहन जेटली के पिता अरुण जेटली 14 साल तक DDCA के प्रेसीडेंट रहे थे. रोहन जेटली ने DDCA में कदम 4 साल पहले ही रखा, जब वो पहली बार इसके अध्यक्ष बने. रोहन जेटली की अध्यक्षता में अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम ने पिछले साल 5 वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी की. इसके अलावा इस साल दिल्ली प्रीमियर लीग T20 टूर्नामेंट का आगाज भी हुआ. उसका पहला एडिशन खेला गया, जिसमें ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया.

कीर्ति आजाद का DDCA के चुनाव में मुख्य मुद्दा करप्शन था. हालांकि, वो इस मुद्दे के साथ रोहन जेटली को हराने में नाकाम रहे. 2019 में भारतीय जनता पार्टी से निकाले गए कीर्ति आजाद ने बाद में कॉग्रेस जॉइन किया. फिर वो 2021 में ममता बनर्जी की तृणमूल कॉग्रेस के साथ जुड़ गए.

About Manish Shukla

Check Also

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर से करारा जवाब देते हुए बीएसएफ ने पाकिस्तान की पांच चौंकियों को तबाह कर दिया

Operation Sindoor: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक अभियान में जम्मू सीमा पर पांच पाकिस्तानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *