मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में दो समुदाय आपस में भिड़ गए। इसके बाद करणी सेना ने हाईवे जाम कर दिया। हालांकि, अब हालात नियंत्रण में आ चुके हैं। घटना आष्टा की है। यहां गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद गाड़ियों पर पथराव किया गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा। गाड़ियों में तोड़फोड़ से नाराज भीड़ ने बैंक के एटीएम में ट्रैक्टर घुसा दिया।
घटना रविवार रात 9 बजे की है, जब सीहोर जिले के आष्टा में करणी सेना की गाड़ी की पार्किंग को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद जमकर पथराव हुआ और गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई। दोनों पक्षों के बीच विवाद होने के बाद लोग इकट्ठे होने लगे और हालात बिगड़ गए। इसके बाद पथराव शुरू हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही आष्टा थाने की पुलिस और पार्वती थाने की पुलिस ने मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग किया इसके अलावा अतिरिक्त बल भी बुलाया गया। घटना के विरोध में करणी सेवा के कार्यकर्ताओं ने भोपाल इंदौर हाईवे पर जाम लगा दिया, हालांकि पुलिस के समझाने के बाद जाम हट गया।
RB News World Latest News