यूपी के बहराइच में कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को सलामी देने का मामला गरमा गया है। पुलिस परेड ग्राउंड में कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी का रेड कारपेट वेलकम किया गया, एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने सैल्यूट किया, जिसके बाद सियासी पारा चढ़ गया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं। वहीं, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने पूरे मामले को बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान बताया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब पुलिस महकमा एक्शन में आ गया है।
कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देने को लेकर डीजीपी ने बहराइच के एसपी को तलब कर लिया है। यूपी पुलिस के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया जिसमें लिखा गया है कि डीजीपी ने इस पूरे मामले में संज्ञान लिया है। एसपी राम नयन सिंह से जवाब मांगा गय। परेड ग्राउंड के अंदर ऐसा क्यों हुआ है। कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी बहराइच के पुलिस परेड ग्राउंड में जब पहुंचे थे। उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए एसपी ने खुद सैल्यूट किया था जिसका वीडियो सामने आया है और इसी पर अब घमासान छिड़ गया है।
अखिलेश यादव ने साधा निशाना?
पुंडरीक गोस्वामी के ग्रैंड वेलकम पर विपक्ष ने अटैक कर दिया है। अखिलेश यादव ने वीडियो पोस्ट शेयर किया है और लिखा कि “जब पूरा पुलिस महकमा सलामी में व्यस्त रहेगा तो प्रदेश का अपराधी मस्त रहेगा। उप्र में पुलिस अपने काम में तो नाकाम है, उसका जो काम है वो तो कर नहीं रही है बल्कि अपनी सीमित क्षमताओं को और जगह व्यर्थ कर रही है। भाजपा राज में उप्र में पनप रहे बेतहाशा अपराध और माफ़िया राज पर लगाम लगाने की बजाय सलाम-सलाम का खेल खेला जा रहा है। इस घटना का संज्ञान लेनेवाला कोई है या वो भी परेड में शामिल है। भाजपा जाए तो पुलिस सही काम में लग पाए!”
कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर सवाल उठा तो बहराइच पुलिस ने स्टेटमेंट जारी किया है और कहा कि पिछले कुछ दिनों में मानसिक अवसाद के चलते 25 से 28 पुलिसकर्मियों ने इस्तीफा दे दिया। पुलिस सेवा को छोड़कर चले गए। ऐसे में पुलिसकर्मियों और ट्रेनिंग के लिए आए जवानों का मनोबल हाई करने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था ताकि आचार्य पुंडरीक गोस्वामी के प्रेरणादायक बातों से पुलिसवालों का विल पावर मजबूत हो सके, पुलिसवालों को सही गाइडेंस मिल सके।
RB News World Latest News