First solar eclipse of 2025 and Transit of Saturn: साल 2025 में दो सूर्य ग्रहण लगेंगे. जिसमें से पहले सूर्य ग्रहण के समय शनि देव भी गोचर कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. जिससे कुछ दुर्लभ और शुभ संयोग बनने वाले हैं. वैसे तो सूर्य ग्रहण और ग्रह गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर होता है. जहां कुछ राशि वालों के लिए सामान्य रहता है, वहीं कुछ राशि वालों के लिए यह गोचर बहुत ही शुभ साबित होते हैं. इसी तरह साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण कुछ राशि वालों को लिए बहुत ही शुभ और लाभदायक होने वाला है. आइए जानते है कि कौन सी हैं वह लकी राशियां.
कब लगेगा 2025 में पहला सूर्य ग्रहण?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 13 मिनट तक लगेगा. जो कि एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. वहीं साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025 को लगेगा. वह भी एक आंशिक सूर्य ग्रहण ही होगा. इस दौरान शनि ग्रह भी कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
इन राशि वालों की खुलेगी किस्मत
सूर्य ग्रहण और शनि के मीन राशि में गोचर करने से मिथुन राशि वालों के बहुत ही शुभ साबित होने वाला है. इस दौरान इस राशि के जातकों को कारोबार में धन लाभ होने के साथ रुका हुआ धन मिल सकता है. नौकरी में प्रमोशन के साथ सैलरी भी बढ़ सकती है. वहीं विद्यार्थी वर्ग के जातको के लिए भी यह योग लाभदायक रहेगा. जिससे परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता मिलने के योग बनेंगे. इसके अलावा इस मिथुन राशि वाले बेरोजगार जातकों को रोजगार मिल सकता है.
धनु राशि
शनि गोचर और सूर्य ग्रहण की ये युति धनु राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही लाभदायक और शुभ साबित हो सकती है. इस दौरान धनु राशि के जातक किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं . व्यापार विस्तार करने के मौके मिलेगे. रुका हुआ काम पूरा होगा. जिससे समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. विदेश यात्रा के योग बनेंगे. गंभीर रोगों से छुटकारा मिल सकता है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का संयोग शुभ संकेत लेकर आ रहा है. जिससे इस राशि के जातकों को कोर्ट कचहरी मामलों में सफलता मिल सकती है. नौकरी में बड़े अधिकारियों से तालमेल बढ़ेगा. जिससे प्रमोशन मिलने के साथ सैलरी भी बढ़ सकती है. मकर राशि के जातकों के किसी पुराने निवेश से फायदा मिलेगा. पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है. इसके अलावा वैवाहिक जीवन में खुशियां बढ़ेगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. RBNEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.