Breaking News

Farmer Protest: संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य किसान संगठनों के नेतृत्व में बीते एक साल से किसानों की ओर से आंदोलन चलाया जा रहा, MSP पर मोदी सरकार देगी कानूनी गारंटी? केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी संग किसान नेताओं की बैठक शुरू

Farmer Protest: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व में किसान नेताओं के साथ शुक्रवार 14 फरवरी 2025 को होने वाली बैठक खत्म हो गई. इस बैठक में शामिल होने के लिए किसानों के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में सरवन सिंह पंधेर और अन्य किसान नेता चंडीगढ़ के महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान पहुंचे थे. अब इस मामले में अगली बैठक आगामी 22  फरवरी को होगी. हालांकि बैठक चंडीगढ़ में होगी या दिल्ली में इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

किसान नेताओं संग होने वाली इस बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत आंदोलनकारी किसानों के मुद्दों का हल निकलने की संभावना जताई जा रही थी. हालांकि, इससे पहले किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत की तमाम कोशिशें बेनतीजा रही हैं. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में इन तमाम मांगों पर वार्ता की गई.

पंजाब सरकार के मंत्री भी हैं बैठक का हिस्सा

किसान नेताओं संग इस बैठक में पंजाब सरकार के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डिया के साथ एक और मंत्री लाल चंद कटारूचक भी हिस्सा लिया. किसानों की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी इस बैठक में शामिल हुए. 26 नवंबर 2024 को डल्लेवाल को पंजाब पुलिस की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद से ही उन्होंने भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया था.

डल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी

डल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के दौरान हालत गंभीर होने पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप किया था. हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद डल्लेवाल का आमरण अनशन अभी तक जारी है. 2 सितंबर, 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर को खोलने की याचिका पर एक कमेटी बनाई थी.

बीते एक साल से जारी है आंदोलन

संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य किसान संगठनों के नेतृत्व में बीते एक साल से शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसानों की ओर से आंदोलन चलाया जा रहा है. ये सभी किसान एमएसपी को लेकर कानूनी गारंटी दिए जाने समेत अन्य मुद्दों की मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं.

About admin

admin

Check Also

भारत सरकार द्वारा सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करके यह साफ कर दिया कि अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *