फेसबुक और इंस्टाग्राम हुए मैसेंजर चलाने में भी परेशानी हो रही है. दोनों पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक से यूजर्स के अकाउंट लॉगआउट हो गए हैं. अलग-अलग यूजर्स अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं.
फेसबुक और इंस्टाग्राम Down हो गए हैं. दोनों पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक कंटेंट लोड होने में समय लग रहा है. अलग-अलग यूजर्स को अलग-अलग परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक नहीं चला पा रहे हैं. कुछ यूजर्स Facebook से अचानक साइन आउट हो गए. इस आउटेज का असर इंस्टाग्राम के साथ-साथ मैसेंजर पर भी पड़ रहा है.
यूजर्स को लॉगिन करने में समस्या तो आ ही रही है. इसके अलावा लॉगिन का प्रयास करने पर लोगों के मेल पर ओटीपी शेयर किए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन पर्सनल डिटेल का ब्योरा भी गलत दिखा रहा है. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, ये परेशानी रात साढ़े आठ बजे के बाद शुरू हुई, जो अब तक जारी है. कंपनी की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है
डाउन डिटेक्टर पर 300,000 से ज्यादा रिपोर्टें दर्ज
पहली रिपोर्टिंग के बाद से डाउन डिटेक्टर पर 300,000 से ज्यादा रिपोर्टें आ चुकी हैं, और ट्विटर/एक्स पर भी रिपोर्टों की बाढ़ आ गई है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो घबराएं नहीं. दरअसल फेसबुक प्लेटफॉर्म को एक आउटेज का सामना करना पड़ रहा है जिसने यूजर्स को लॉग आउट कर दिया है. आउटेज के वजह से आपका पासवर्ड एक्सेप्ट नहीं किया जा रहा, लेकिन ध्यान रखें कि ये केवल आउटेज के वजह से हो रहा है आपका पासवर्ड गलत नहीं है.
इंस्टाग्राम-फेसबुक और यूट्यूब डाउन
डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 62 प्रतिशत यूजर्स को 24 घंटे में ऐप पर कंटेंट लोड नहीं हो पाने की परेशानी का सामना करना पड़ा है. वहीं 28 प्रतशित को अकाउंट लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है. 10 प्रतशित यूजर्स ने अपलोडिंग की परेशानी की शिकायत दर्ज की है.
वहीं अगर फेसबुक की बात करें तो इस प्लेटफॉर्म पर 52 प्रतिशत यूजर्स को लॉगिन करने में परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. 40 प्रतिशत यूजर्स को ऐप पर कंटेंट लोड नहीं हो पाने की दिक्कत आरही है. वहीं 8 प्रतिशत यूजर्स को फेसबुक- वेबसाइट चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
यूजर्स को क्या हो रही दिक्कत?
यूजर्स को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इनमें Login में समस्या आ रही है. इसके अलावा App भी सही से Refresh नहीं हो पा रहा है. फेसबुक का App तो अपने आप ही logout शो कर रहा है. डाउन डिटेक्टर पर पूरे भारत से लोगों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज की है.
ट्विटर पर Memes की बाढ़
फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत यूजर्स ट्विटर के माध्यम से कर रहे हैं. ट्विटर पर इसे लेकर Memes की बाढ़ आ गई है.
RB News World Latest News