Breaking News

F-35 Crash: अमेरिका का सबसे एडवांस F-35 लड़ाकू विमान क्रैश, हादसा न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क एयरपोर्ट पर, हादसे में F-35 विमान का पायलट घायल

F-35 Crash: अमेरिका का सबसे एडवांस F-35 लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है. यह हादसा न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क एयरपोर्ट पर हुआ. हादसे में F-35 विमान का पायलट घायल हुआ है. सीबीएस न्यूज ने अमेरिकी रक्षा विभाग के दो अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह विमान काफी एडवांस था, जिसकी कीमत 832 करोड़ बताई गई थी. हादसे में क्रैश होने वाला जेट दक्षिणी कैलिफोर्निया में अल्बुकर्क से 1100 किलोमीटर दूर एडवर्ड्स वायु सेना बेस के रास्ते में था. बताया जा रहा है कि किर्टलैंड वायु सेना बेस पर ईंधन भरने के बाद यह हादसा हुआ. स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 1:50 बजे के आसपास हादसा हुआ.

रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के दौरान दुर्घटना का शिकार विमान अल्बुकर्क में इंटरनेशनल सनपोर्ट के पास गिरा. हादसे के दौरान विमान में सवार पायलट बाहर निकलने में कामयाब रहा और वह होश में था. पायलट को यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको अस्पताल में भर्ती किया गया है. अल्बुकर्क फायर डिपार्टमेंट के रेस्क्यू प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जेसन फेजर ने बताया कि घटना के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विमान का मलबा सड़क किनारे खेत में जल रहा है, जिसको फायर विभाग के कर्मी बुझाते दिख रहे हैं.

 

अल्बुर्क के मेयर ने जाहिर किया दुख
अल्बुर्क के मेयर टिम केलर ने इस विमान हादसे पर दुख जाहिर किया है, इसको लेकर सोशल मीडिया पर उन्होंने एक बयान साझा किया है. उन्होंने पायलट की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. घटनास्थल पर पहुंचकर त्वारित कार्रवाई के लिए उन्होंने संबंधित कर्मियों की तारीफ की है.

न्यू मैक्सिको में यह दूसरी दुर्घटना
न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि पिछले दो महीने में न्यू मैक्सिको में किसी सैन्य विमान से जुड़ी यह दूसरी दुर्घटना है. इसी साल अप्रैल महीने में एक एफ-16 फाइटिंग फाल्कन विमान राज्य के दक्षिणी हिस्से में होलोमन एयर फोर्स बेस के पास क्रैश हुआ था. यह विमान दूर-दराज के इलाके में गिर गया था

About Manish Shukla

Check Also

मुंबई: भाजपा नेता नवनीत राणा व उनके पति रवि राणा को जान से मारने की धमकी मिली

मुंबई: भाजपा नेता नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें बीती रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *