Breaking News

हरियाणा कांग्रेस में सबकुछ ठीक, कुमारी सैलजा की नाराजगी दूर, सैलजा आज राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगी

हरियाणा कांग्रेस में सबकुछ ठीक हो गया है. कुमारी सैलजा की भी नाराजगी दूर हो गई है. काफी मान मनौव्वल के बाद सैलजा आज से चुनाव प्रचार करेंगी. सैलजा 13 सितंबर से चुनाव प्रचार से दूर थीं. टिकट बंटवारे से नाराज सैलजा आज राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगी. राहुल करनाल के असंध और हिसार के बरवाला में रैली करेंगे. राहुल की असंध में होने वाली रैली में सैलजा भी शामिल होंगी

राहुल असंध में कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी जी के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस चुनाव में राहुल गांधी की ये पहली रैली है. सैलजा टिकट बंटवारे में अनदेखी और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नाराज हो गई थीं.

 

कुमारी सैलजा की नाराजगी के बाद हरियाणा में कांग्रेस की टेंशन काफी बढ़ गई थी. मगर पिछले दिनों सैलजा की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मुलाकात के बाद चीजें बदल गईं. खरगे ने सैलजा को मामले को सुलझाने का भरोसा दिया था. 24 सितंबर को सैलजा का बर्थडे था. इस मौके पर खरगे ने सैलजा को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी थी.

टिकट बंटवारे में अनदेखी और अभद्र टिप्णणी से नाराज थीं सैलजा

सैलजा टिकट बंटवारे में अनदेखी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से की गई अभद्र टिप्णणी को लेकर नाराज हो गई थीं. सैलजा की नराजगी के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर थी. इसकी अटकलें भी तेज हो गईं थी कि सैलजा बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं. सैलजा को बीजेपी की तरफ से ऑफर भी किया गया था. यह ऑफर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिया था.

खट्टर ने कहा था कि कांग्रेस ने दलित बहन का अपमान किया है. सैलजा चाहें तो बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं. कांग्रेस महिलाओं का मान सम्मान करना नहीं जानती है. हालांकि, कांग्रेस के लिए रैली के ऐलान के बाद ये साफ हो गया है कि कुमारी सैलजा अब कांग्रेस के साथ ही रहेंगी. सैलजा की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि उनके मन मुताबिक कुछ सीटों पर टिकट नहीं दी गई.

सैलजा के आज के कार्यक्रम

  • दोपहर 12.30 बजे: राहुल गांधी जी की असंध विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी जी के समर्थन में असंध की नई अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगी.
  • दोपहर 02.30 बजे: टोहाना विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार परमवीर सिंह जी के समर्थन में गांव सनियाना में जनसभा को संबोधित करेंगी.
  • शाम 05.30 बजे: हिसार विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राम निवास राड़ा जी के समर्थन में हिसार के सूर्य नगर में जनसभा को संबोधित करेंगी.
  • शाम 06.30 बजे: हिसार विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राम निवास राड़ा जी के समर्थन में हिसार के ऋषि नगर में जनसभा को संबोधित करेंगी.

 

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *