महाराष्ट्र में मुंबई (BMC) समेत सभी 29 महानगरपालिकाओं और 25 नगर निगम के चुनाव ऐलान हो गया है. राज्य चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी. इसी के साथ सत्तारूढ़ महायुति में भी बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. महायुति की आपस मे ही लड़ाई अब साफ सामने आ गई है. पुणे में अपना मेयर बिठाने के लिए अब देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच में ‘फ्रेंडली फाइट’ होगी.
पुणे महानगरपालिका में अपना मेयर बिठाने को लेकर सहयोगी दलों बीजेपी और एनसीपी में ही खींचतान और बयानबाज़ी शुरू हो गई है. मुंबई के बाद सबसे अहम पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ महानगरपालिका पर कब्जे को लेकर CM देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि इन दोनों ही जगहों पर चुनाव में NCP (अजित पवार) के साथ बीजेपी की फ्रेंडली फाइट होगी.
सीएम फडणवीस का दावा- ‘NCP-BJP में कोई कटुता नहीं ‘
बताया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा महानगरपालिकाओं में बीजेपी और शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट का गठबंधन होगा. कुछ जगहों पर बीजेपी-एनसीपी और शिवसेना का भी गठबंधन होगा. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “पुणे कॉर्पोरेशन को लेकर मेरी अजित दादा से बात हुई है. हम दोनों बड़ी पार्टी हैं. पिछले 5 साल में बीजेपी ने पुणे में अच्छा विकास किया है. तो पुणे में बीजेपी का मुकाबला एनसीपी (अजित पवार) से हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो यह फ्रेंडली फाइट होगी. सहयोगी दलों में कोई कटुता नहीं आएगी.
BMC चुनाव को लेकर एक्शन में सभी राजनीतिक दल
पुणे के अलावा, मुंबई में भी मेयर चुनाव से पहले राजनीतिक तस्वीर दिलचस्प है. ये चुनाव साल 2022 से ही पेंडिंग चल रहे हैं. वार्ड परिसीमन और आरक्षण के मसलों के चलते चुनाव में काफी देरी हो चुकी है. ऐसे में चुनाव के ऐलान के बाद से पार्टियों की सियासी गतिविधियां और तेज हो गई हैं. सभी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में और तेजी से जुट गए हैं.
RB News World Latest News